इजरायल पर अमेरिका सख्त, बाइडेन ने फोन पर नेतन्याहू को ‘धमकाया’

0 151

नई दिल्ली: मौजूदा समय में गाजा की स्थिति बेहद गंभीर है. इजराइल और हमास के लड़ाकों के बीच जारी युद्ध में करीब 33 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बावजूद संघर्ष पर विराम लगता हुआ नजर नहीं आ रहा है. कई देश मौजूदा समय में इजराइली सरकार की निंदा कर रहे हैं. इसके बावजूद इजरायली सेना रुकने का नाम नहीं ले रही है.

इजराइल और हमास युद्ध को लेकर विश्व पटल पर जारी उठापटक के बीच अब अमेरिका का सख्त बयान सामने आया है. वाशिंगटन का कहना है कि गाजा की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है. सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक गाजा की मौजूदा भयंकरता को देखते हुए बाइडेन और नेतन्याहू के बीच फोन पर करीब 30 मिनट बातचीत हुई है.

रिपोर्ट के मुताबिक मौजूदा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने फोन पर इजराइली पीएम नेतन्याहू से कहा है कि जल्द से जल्द वहां की स्थिति से निपटने के लिए कुछ निर्णायक कदम उठाएं. अगर वह ऐसा कार्य नहीं करते हैं तो इजराइल, अमेरिका का जल्द ही समर्थन खो सकता है. इस बयान के बाद से लोगों का मानना है कि अमेरिका की तरफ से इजरायल पर दिया गया अबतक का यह सबसे बड़ा बयान है. अब लोगों को इंतजार है कि वाशिंगटन की तरफ से आए इस बयान के बाद इजराइल का अगला कदम क्या होगा.

बता दें गाजा पट्टी में इजराइली सेना और हमास के लड़ाके पिछले 5 महीने से आमने-सामने है. इस दौरान करीब 33 हजार लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि वहां की आधी आबादी बेघर हो चुकी है. मौजूदा हालात यह है कि गाजा की आधी आबादी वहां के शिविरों में जीवन गुजारने के लिए मजबूर है. यही नहीं यहां खाने-पिने की स्थिति भी गंभीर हो गई है. गाजा के आम जनजीवन को देख हर कोई इजरायल की कड़ी आलोचना कर रहा है.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.