Elon Musk : एलन मस्क नही है दुनिया के सबसे अमीर शख्स , पढ़िये पूरी खबर

0 671

नई दिल्ली : अमेरिकी इलेक्ट्र‍िक कार कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने कहा की वह दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं. उनके पास करीब 260 अरब अमेरिकी डॉलर की संपत्ति है , और वह दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति व अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस से लगभग 70 अरब अमेरिकी डॉलर ज्यादा Rich है । लेकिन क्या आप जानते हैं कि मस्क खुद को नहीं बल्कि किसी और को दुनिया का सबसे अमीर शख्स समझते है । एक इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि 260 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया का सबसे अमीर इंसान होना कैसा महसूस करते है । तो उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन मुझसे काफी ज्यादा धनी व्यक्ती है

ये भी पढ़े Chaina covid : शंघाई में कोरोना जांच के लिए भेजी सेना , 2.60 करोड़ लोगों का हो रहा कोरोना टेस्ट

दरअसल, रूसी राष्ट्रपति की संपत्ति अभी तक एक रहस्य है इस पर से अभी तक पर्दा नही उठा है । ये कोई नहीं जानता कि उनके पास वाकई कितना धन है. पुतिन का नाम ब्लैक-सी के तट पर स्थित एक 1.4 अरब डॉलर के महल और मोनाको में 4 करोड़ डॉलर के एक अपार्टमेंट के साथ जुड़ा रहता है ।

ये भी पढ़े HDFC : अगर आपका खाता HDFC में है तो ये खबर आपके लिए है ..

2021 में बने थे मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ती

एलन मस्क 2021 के अंत में एमेजॉन के संस्थापक जेफ बेजोस को पछाड़कर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति थे . ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक जेफ बेजोस के पास फिलहाल $190 अरब की संपत्ति है.

पुतिन के पास 200 अरब डॉलर की अवैध संपत्ति का अनुमान

पुतिन दुनिया के सबसे रईस शख्स हो सकते हैं. 2017 में वित्त- प्रबंधक बिल ब्राउडर ने बयान दिया है कि उन्हें लगता है कि पुतिन के पास ‘अवैध रूप से जुटाई गई 200 अरब डॉलर की Property है । गौरतलब है कि रूस के यूक्रेन पर आक्रमण के बाद अमेरिका व उसके सहयोगियों ने रूस, वहां के धनी लोगों व रूसी राष्ट्रपति पुतिन पर रोक लगा दिये है ।

ये भी पढ़े Russia-Ukraine war highlights : लाश दफनाने के लिए खोदा गया 45 फीट लंबा गड्ढा, कीव में एक साथ मिले 410 लोगों के शव ,क्रेन में मौत का तांडव जारी है

रिर्पोट – शिवी अग्रवाल

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.