बॉलीवुड की इस बोल्ड एक्ट्रेस की तस्वीर जेब में रखकर अमेरिकी सैनिकों ने लड़ी थी जंग, रिश्ते में लगती थीं दिलीप कुमार की भाभी

0 150

मुंबई : 50 के दशक की एक्ट्रेस बेगम पारा (Begum Para) अपने बोल्ड फोटोशूट और अपनी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म में लवमेकिंग सीन को लेकर सुर्खियों में रही थीं। बेगम पारा ने 1951 में एक अमेरिकी मैगजीन के लिए व्हाइट साड़ी और डीपनेक ब्लाउज पहने और हाथ में सिगरेट लिए मुंह से धुआं निकालते हुए बोल्ड फोटोशूट करवाई थीं। जिसमें उन्होंने अपने क्लीवेज को जमकर फ्लॉन्ट किया था। जिसके बाद बेगम पारा को ‘बॉम शैल गर्ल’ भी कहा जाने लगा था।

बताया जाता है कि उस समय में अमेरिकी सैनिक बेगम पारा की तस्वीर को अपनी जेब में रखकर जंग लड़ते थे। बेगम पारा का जन्म 25 दिसंबर, 1926 को हुआ था। बेगम पारा का असली नाम जुबैदा उल हक था, लेकिन फिल्मों में कदम रखने के बाद उन्होंने अपना नाम बदलकर बेगम पारा रख लिया था। बेगम पारा ने साल 1944 में रिलीज हुई फिल्म ‘चांद’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। जिसके बाद उन्होंने ‘सोहनी महिवाल’, ‘मेहंदी’, ‘नील कमल’, ‘मेहरबानी’ और ‘लैला मजनू’ जैसी कई फिल्मों में अपने शानदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में अपने लिए खास जगह बनाई थीं। बेगम पारा आखिरी बार साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म ‘सांवरिया’ में एक्ट्रेस सोनम कपूर की दादी की भूमिका में नजर आई थीं।

दिलीप कुमार के छोटे भाई से की थी शादी
बेगम पारा ने 1958 में एक्टर दिलीप कुमार के छोटे भाई नासिर खान से शादी की थी। नासिर से शादी करने के बाद बेगम पारा ने तीन बच्चों को जन्म दिया था। जिसमें से एक बेटे का नाम आयुब खान है, जो टीवी सिनेमा के मशहूर एक्टर हैं। एक्ट्रेस ने नासिर खान से शादी करने के बाद एक्टिंग छोड़ दी थी। बेगम पारा 82 साल की उम्र में साल 2008 में इस दुनिया को अलविदा कह गई थीं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.