मुंबई: बीड जिले के सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड मामले में लगातार विपक्ष के निशाने पर चल रहे एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री धनंजय मुंडे का पार्टी में कद बढ़ गया है। उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने आगामी निकाय चुनाव के लिए राज्य की पार्टियां जोर-शोर से तैयारियों में लगी है। इसके लिए एनसीपी ने कोर ग्रुप बना लिया है।
अपने नवगठित ‘कोर ग्रुप’ में मंत्री धनंजय मुंडे को शामिल किया है। पार्टी में उनका कद ऐसे समय में बढ़ाया गया है जब बीड के सरंपच की हत्या मामले में उनके एक करीबी वाल्मिक कराड गिरफ्तार हुए है। कराड की गिरफ्तारी से मंत्री धनंजय मुंडे को विपक्ष की आलोचना का सामना करना पड़ा है।
स्थानीय निकाय चुनाव के लिए रणनीति बनाएगा कोर ग्रुप
महाराष्ट्र में भाजपा के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति में शामिल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार को कहा कि इस कोर ग्रुप में मुंडे के अलावा उपमुख्यमंत्री अजित पवार, एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल, महाराष्ट्र एनसीपी के अध्यक्ष सुनील तटकरे, छगन भुजबल, दिलीप वलसे पाटिल, हसन मुश्रीफ भी शामिल हैं। महाराष्ट्र एनसीपी के अध्यक्ष सुनील तटकरे की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कोर ग्रुप का मुख्य उद्देश्य पार्टी के पुनर्गठन और राज्य में होने वाले स्थानीय निकाय चुनावों के लिए रणनीति पर काम करना होगा।
विपक्ष कर रहा मुंडे के इस्तीफे की मांग
धनंजय मुंडे अपने गृह जिले बीड में सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले में अपने करीबी वाल्मिक कराड की गिरफ्तारी के बाद से विपक्षी दलों के निशाने पर हैं। सरपंच देशमुख को बीड जिले में कथित जबरन वसूली को रोकने का प्रयास करने पर अगवा कर लिया गया था। इसके बाद प्रताड़ित करके 9 दिसंबर 2024 को उनकी हत्या कर दी गई थी।
संतोष देशमुख की हत्या के बाद से विपक्ष ना केवल बल्कि सत्ता पक्ष के भी कुछ नेता कार्रवाई की मांग कर रहे है साथ ही मंत्री धनंजय मुंडे के इस्तीफे की भी मांग कर रहे हैं। इस्तीफे की मांग पर एनसीपी नेता धनंजय मुंडे ने कहा था कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना ज्यादा जरूरी है या फिर उनका इस्तीफा।