नई दिल्ली: भीषण गर्मी के बीच मानसून को लेकर अच्छी खबर आई है. इस बार मानसून समय से पहले ही आ रहा है. दक्षिण-पश्चिम मानसून के 31 मई के आसपास केरल पहुंचने का अनुमान है. मानसून 19 मई को अंडमान सागर के साथ बंगाल की खाड़ी में प्रवेश करेगा. इसके बाद यह पूर्वोत्तर भारत में 25 मई को आगे बढ़ेगा. महाराष्ट्र में मानसून की एंट्री 10 जून को होगी तो वहीं 15 जून तक गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और बिहार में मानसून की एंट्री हो सकती है.
मानसून 20 से 25 जून के बीच उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और कश्मीर में भी एंट्री कर सकता है. 30 जून को राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में दस्तक दे सकता है. 8 जुलाई तक मानसून पूरे देश को कवर कर लेगा. हालांकि इसकी फिलहाल संभावना जताई गई है. इन दिनों राजस्थान भीषण गर्मी की चपेट में. गर्मी के कारण आम जन जीवन प्रभावित है. राजस्थान के लोग मानसून आने से राहत पाने की उम्मीद किए बैठे हैं. मौसम विभाग का कहना है कि राजस्थान में 28 से 30 जून तक मानसून आने की संभावना है. जिससे राजस्थान के लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है.