नई दिल्ली। राजस्थान में गुरुवार को चुनाव प्रचार अभियान समाप्त हो जाने के बाद अब भाजपा आलाकमान का पूरा फोकस तेलंगाना विधान सभा चुनाव पर हो गया है। शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तेलंगाना में ताबड़तोड़ तीन अलग-अलग इलाकों में रोड शो करेंगे और इसके साथ ही एक चुनावी जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
अमित शाह दोपहर 12:30 बजे के लगभग निजामाबाद में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे और इसके बाद एक के बाद एक ताबड़तोड़ अंदाज में तीन रोड शो करेंगे। शाह दोपहर 2:30 बजे के लगभग रंगारेड्डी जिले की राजेंद्रनगर विधान सभा क्षेत्र में रोड शो करेंगे और इसके बाद इसी जिले की सर्लिंगमपल्ली विधान सभा क्षेत्र में पहुंचकर 3:30 बजे रोड शो करेंगे।
अमित शाह शाम को हैदराबाद जाएंगे , जहां आज शाम 5 बजे के लगभग उनका तीसरा रोड शो होना है। आपको बता दें कि, तेलंगाना में विधान सभा चुनाव के लिए 30 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होगा। राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी बीआरएस और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस की लड़ाई को भाजपा त्रिकोणीय बनाने की पूरी कोशिश कर रही है। तेलंगाना की जनता से समर्थन की उम्मीद रखते हुए भाजपा अलाकमान ने राज्य में अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है।