मुंबई : भारत ने 23 अगस्त, 2023 को चंद्रमा पर चंद्रयान-3 (Chandrayaan 3) की सफल लैंडिंग कराकर इतिहास रच दिया है। पूरे देश में इस सफलता का जश्न मनाया जा रहा है। साथ ही बधाईयों की गूंज भी सुनाई दे रही है। वहीं मनोरंजन जगत में भी इस प्राउड फील मोमेंट पर खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है। वहीं बॉलीवुड (Bollywood) के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी इस प्राउड मोमेंट पर अपनी खुशी जाहिर करने से पीछे नहीं रहे।
उन्होंने शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ (Kaun Banega Crorepati 15) के मंच पर एक कविता के जरिए इसरो की इस सफलता का जश्न मनाया है। ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ के होस्ट अमिताभ बच्चन के इस वीडियो को सोनी टीवी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया गया है।
जिसमें अमिताभ बच्चन कविता की लाइन्स बोलते हैं, “ये सजता, संवरता, निखरता ये देश, जैसे कोई दुल्हन बदलती हो भेष, ये वादे इरादे ये कसम ये नईं, ये मेहनत, मशक्कत ये खुद पे यकीन, यही है यही है सुनहरा सा भारत, हवा में हुनर है, फिजा में महारथ, जमीन को फलक को हुआ तब गुमान, लिखा चांद पर हमने जय हिंदुस्तान, लहर है सहर है ये बदलाव की, वतन के जतन से सजे ख्वाब की, जता दो बता दो कि तुम कम नहीं, विजय का लहराना है परचम यही।”
वो आगे कहते हैं, “जहां तुम खड़े हो वहीं हो शुरू, बना दो तुम भारत को सब का गुरू, अमर वो, अटल वो अमिट दास्तान, जिसके पन्नों पर लिखा हो जय हिंदुस्तान । जय हिंद ।” अमिताभ बच्चन के इस कविता को सुनकर फैंस मंत्रमुग्ध हो रहे हैं। प्रशंसक वीडियो को लाइक करते हुए इसपर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।