इस मंदिर में चढ़ा 17 करोड़ का चढ़ावा, 68 किलो चांदी और 15 सोने के बिस्किट

0 78

उदयपुर: मेवाड़ के कृष्ण धाम सांवलिया सेठ के भंडार से निकाली राशि की गिनती 4 राउंड में पूरी हुई. पिछले महीने की ही तरह इस बार भी रिकॉर्ड तोड़ सोना-चांदी और नकदी मिली है. भंडार और ऑनलाइन मिले रुपयों की गिनती के बाद कुल 17 करोड़ 12 लाख 74 हजार 984 रुपए की राशि मिली. इस महीने करीब 68 किलो चांदी और 1 किलो 850 ग्राम सोना भी मिला. इस भंडार से 100-100 ग्राम के 15 सोने के बिस्किट भी मिले.

मंडफिया स्थित कृष्णधाम सांवलिया में चतुर्दशी पर 5 जून को भंडार खोला गया. चौथे राउंड और आखिरी राउंड में 3 करोड़ 19 लाख 69 हजार 984 रुपयों की गिनती हुई है. चारों चरणों में 13 करोड़ 47 लाख 85 हजार 984 रुपयों की काउंटिंग हुई. इसके अलावा ऑनलाइन और भेंट कक्ष से 3 करोड़ 64 लाख 89 हजार रुपए मिले. कुल मिलाकर 17 करोड़ 12 लाख 74 हजार 984 रुपए सांवरा सेठ को चढ़ाए गए थे.

डेढ़ किलो से ज्यादा सोना और 68 किलो से ज्यादा चांदी मिली. 100-100 ग्राम के 15 सोने के बिस्किट भी निकले. वहीं भेंट कक्ष से कुल 144 ग्राम सोना निकला. यानी कुल 1 किलो 849 ग्राम 510 मिलीग्राम सोने की प्राप्ति हुई है. इसके अलावा रिकॉर्ड तोड़ 68 किलो 6 ग्राम 500 मिलीग्राम चांदी भी मिली. इसमें से 17 किलो 550 ग्राम चांदी भंडार से और 51 किलो 5 ग्राम 500 मिलीग्राम चांदी भेंट कक्ष से मिली.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.