गौ हत्‍या आखिर क्‍यों ? गौ हत्या को लेकर लोगो में है रोष, मिट्टि का तैल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश

0 387

गाजियाबाद के विजयनगर थाने पर कल यानि बुधवार को हिंदू संगठनों और गौ रक्षा दल से जुड़े लोगों ने थाने का घेराव और प्रदर्शन किया हैं । नाराज लोग थाने के बाहर सड़क पर बैठ गए और जाम लगा दिया। इनका कहना है कि विजय नगर इलाके से लगातार गायो को रात के अंधेरे में गौ हत्या (cow slaughter) के लिए उठाया जा रहा है । लेकिन विजयनगर पुलिस इस पूरे मामले में लापरवाही बरत रही है । हिंदू संगठनों से जुड़े लोगो ने गायों को चोरी से कर ले जाने वाली कार का वीडियो भी पुलिस को सौंपा । जिसमे संदिग्ध हालात में एक सेंट्रो कार गाय के आस पास घूमती नजर आ रही है । संगठन से जुड़े लोगों का कहना है अब तक पुलिस को वह 13 बार ज्ञापन दे चुके हैं पर फिर भी गायों को उठाने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं ।

 

मिटटी का तैल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश पुलिस ने दोनों लड़को को पानी डालकर बचाया

गौ हत्या (cow slaughter) को लेकर लोगो में है रोष,गौ रक्षा दल के लोगों का प्रदर्शन

 

परसो रात भी एक गाय को इस इलाके से उठाए जाने का आरोप प्रदर्शन कर रहे लोगो ने लगाया है । आपको बता दे कुछ महीने पहले चार गायों के गोअंश भी इस थाना इलाके में मिले थे जिसके बाद भी कुछ हिन्दू सगठन से जुड़े लोगों ने थाने पर प्रदर्शन किया था और पुलिस को ज्ञापन दिया था (cow slaughter) । इन लोगो का आरोप है कि विजयनगर थाना पुलिस गोकशी और गाय की चोरी जैसे मामलों में बेहद लापरवाही दिखाती है । और सिर्फ इन लोगो से ज्ञापन और शिकायत लेकर मामला रफा दफा कर देती हैं । गाजियाबाद के आला पुलिस अधिकारियों को थाने पर बुलाने और लोगो की इस शिकायत को। गम्भीरता से लेते हुए गो तस्करों पर कड़ी कार्यवाही की मांग को लेकर प्रदर्शनकारी लोगो ने थाने का घेराव किया और हंगामा किया

Also Read: Mumbai News: मुंबई पुलिस कमिश्नर संजय पांडेय ने रात में क्राइम दर घटाने के लिए शुरू किया नयी पहल

 

रिपोर्ट – रुपाली सिंह

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.