प्रतापगढ़: यूपी के प्रतापगढ़ जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि युवती नाइट ड्यूटी के लिए घर से निकली थी, जिसका शव मिला है। वहीं परिजनों ने युवती के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने की आशंका जताई है। इस घटना के बाद नाराज परिजनों ने सड़क पर हंगामा करना शुरू कर दिया है। तनाव के बीच पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प भी हुई है। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया, जिसमें सीओ रानीगंज को गंभीर चोटें भी लगी हैं।
शव मिलने के बाद परिजनों ने किया हंगामा
दरअसल, पूरा मामला रानीगंज इलाके के दुर्गागंज का बताया जा रहा है। यहां पर मां मल्टीस्पेशलिटी क्लिनिक एवं हॉस्पिटल में गुरुवार शाम को नाइट ड्यूटी करने गई बांसी निवासी एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवती शाम को 8 बजे निकली थी और रात 11 बजे उसका शव बरामद हुआ। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने आधी रात को हंगामा करना शुरू कर दिया। वारदात के 12 घंटे बाद भी शव को कब्जे में लेने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। युवती की मौत के बाद हंगामा कर रहे परिजनों ने रेप और मर्डर का आरोप लगाया है।
पुलिस और ग्रामीणों के बीच हुई झड़प
फिलहाल पुलिस और प्रदर्शन कर रहे परिजन आमने-सामने हैं। वहीं गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। शव को कब्जे में लेने गई पुलिस और ग्रामीणों के बीच तीखी झड़प भी हुई है। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस की टीम पर पत्थरबाजी की। इसके जवाब में पुलिस ने भी हल्के बल का प्रयोग करना पड़ा। इस दौरान ग्रामीणों की पत्थरबाजी में रानीगंज सीओ विनय प्रभाकर साहनी के सिर में गंभीर चोटें लगी हैं।