एल्विश यादव के खिलाफ एक और शिकायत दर्ज, बताया- यूट्यूबर ने दी जान से मारने की धमकी

0 134

गाजियाबाद (Ghaziabad) । यूट्यूबर एल्विश यादव (youtuber elvish yadav) की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. एल्विश लगातार विवादो में आ हैं. अब उनके खिलाफ गाजियाबाद के नंदग्राम थाने (Nandgram police station) में लिखित शिकायत (written complaint) दी गई है. Pfa आर्गनाइजेश से जुड़े पदाधिकारी गौरव गुप्ता ने ये शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने कहा है कि एल्विश की ओर से उन्हें लगातार धमकियां दी जा रही है.

एल्विश के नाम एक और शिकायत
एल्विश यादव के खिलाफ दी गई शिकायत में शिकायतकर्ता गौरव गुप्ता ने गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि उन्हें और उनके भाई को एल्विश और उनसे जुड़े लोगों की ओर से धमकियां दी जा रही हैं. दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार- पीएफए से जुड़े दो भाईयों गौरव और सौरव गुप्ता और उनकी पीएफए की टीम द्वारा एल्विश का पर्दाफाश किया गया था. पीएफए अधिकारियों ने 2 नवंबर 2023 को नोएडा में स्नेक वेनम गिरोह का भंडाफोड़ किया गया था, जिसमें एल्विश का नाम भी शामिल बताया गया था. पीएफए अधिकारियों ने एल्विश और उनके गिरोह के लोगों के खिलाफ नोएडा के थाना सेक्टर 49 में एफआईआर न. 461 / 2023 दर्ज कराई थी.

गौरव गुप्ता का आरोप है कि उसी के बाद से उन्हें और उनके भाई सौरव को एल्विश और उनके साथियों से लगातार धमकियां दी जा रही हैं. साथ ही केस को वापस करने की बात कही जा रही हैं. इतना ही नहीं धमकी देते हुए उन्हें जान से मारने, घर से उठवा लेने, देख लेने जैसी धमकियां दी जा रही हैं. मामले में गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन इलाके में रहने वाले पीएफए के पदाधिकारी गौरव गुप्ता ने तंग आकर एक लिखित शिकायत दी है. साथ ही एल्विश यादव और उनके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी एक्शन लिए जाने की मांग की है.

इस पूरे मामले में एसीपी नंदग्राम रवि कुमार सिंह ने भी इसे कन्फर्म किया है. उनका कहना है की पीएफए से जुड़े पदाधिकारी सौरव द्वारा एक शिकायत नंदग्राम थाने में दी गई है. सौरव गुप्ता उनके भाई गौरव गुप्ता को एलविश यादव और उनके साथियों द्वारा मारने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है और मुकद्दमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की गई है. फिलहाल पुलिश शिकायत की जांच कर रही है और जांच के बाद मिले तथ्यों के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.