जम्मू कश्मीर: घुसपैठ की एक और साजिश फेल, नौशेरा सेक्टर में मारे गए 2 आतंकी

0 58

राजौरी: जम्मू कश्मीर में चल रही चुनावी प्रक्रिया के बीच राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए भारतीय सैनिकों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। खुफिया एजेंसी से मिली जानकारी के अनुसार जम्मू कश्मीर पुलिस को मिले इनपुट के आधार पर यह कार्रवाई की गई है और एलओसी पर तैनात जवानों ने आतंकवादियों को मार गिराया है।

इस मुठभेड़ के बाद चलाए गए सर्च ऑपरेशन में मौके से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद भी बरामद किए गए हैं। जानकारी के अनुसार वहां से अब तक दो एक-47 राइफल और एक पिस्तौल बरामद हुई है। इसके अलावा अन्य आतंकियों की तलाश के लिए पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

सोमवार को अधिकारियों ने बताया कि रविवार देर रात नौशेरा के लाम सेक्टर में जवानों को सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकवादियों के एक समूह की हरकत का पता चला, जिसके बाद गोलीबारी शुरू हो गई। सेना की जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कोर ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि संभावित घुसपैठ की कोशिश के बारे में खुफिया एजेंसियों और पुलिस से मिली जानकारी के आधार पर आठ और नौ सितंबर की दरमियानी रात को लाम में घुसपैठ विरोधी अभियान शुरू किया गया।

उन्होंने बताया, ‘‘दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है तथा दो एके-47 और एक पिस्तौल सहित बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं। तलाशी अभियान जारी है।” अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ के बाद सेना के जवानों ने इलाके में चौकसी बढ़ा दी और पूरी रात कड़ी निगरानी की तथा सुबह होते ही तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया। उन्होंने बताया कि अंतिम रिपोर्ट मिलने तक तलाशी अभियान जारी था।

आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर में विधानसभा के चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियां विशेष तौर पर हाई अलर्ट दिखाई दे रही हैं और छोटे से छोटे इनपुट पर तत्काल कार्यवाही हो रही है, जिसका नतीजा है कि भारतीय सेना ने एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है। इसके पहले भी 30 अगस्त को चुनाव में गड़बड़ी फैलाने की एक साजिश को नाकाम करते हुए सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया था।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.