महाराष्ट्र: विनम्र-हंसमुख फडणवीस का एक और रूप, जब आदिवासी समूह के साथ किया जोशीला ‘डांस’, CM शिंदे-अजित पवार ने भी दिया साथ

0 129

नई दिल्ली/मुंबई. जहां बीते शनिवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में महत्वपूर्ण टूट के बाद पहली बार मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) अपने दोनों उप मुख्यमंत्रियों देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) और अजित पवार (Ajit Pawar) के साथ एक मंच पर साथ नजर आए। दरअसल गढ़चिरौली जिले में बीते शनिवार को ‘शासन आपके द्वार’ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उक्त तीनों नेता पहली बार एक साथ पहुंचे थे।

इस अवसर पर एक सभा को संबोधित करते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि, NCP नेता अजित पवार के अब शिंदेनीत सरकार में शामिल होने से विकास का त्रिशूल तैयार हो गया है, जो राज्य से गरीबी और पिछड़ेपन को दूर करने में सहायक होगा। यह त्रिशूल भगवान शिव की तीसरी आंख के जैसे है, जो आम आदमी के विरुद्ध काम करने वालों को भस्म कर देगा।

वहीं इस मौके पर हमेशा हंसमुख और विनम्र उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का एक और चहरा देखने को मिला, जब वे स्थानीय आदिवासी समूह के नृत्य को बड़े ही तन्मयता से देखते और सुनते देखे गए। फडणवीस, आदिवासी समूह के इस शानदार प्रस्तुति से इतना मंत्रमुग्ध हुए, कि वे खुद को रोक न सके और इन कलकारों के साथ ढोलक पर थाप लगाते हुए स्वयं भी इनके साथ बड़े ही कुशलता से कदमों से कदमों को मिलाकर नृत्य करने लगे। उनके साथ ही मुख्यमंत्री शिंदे और उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने भी तालियों के साथ समूह का अभिवादन किया। इस बाबत फडणवीस ने एक ट्वीट भी साझा किया।

गौरतलब है कि, अजित पवार के सरकार में शामिल होने के बाद से ऐसा कहा जा रहा था कि, सरकार में उनके शामिल होने से शिंदे गुट में भारी असंतोष है, लेकिन इसी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने साफ़ कहा कि, सरकार में अजित पवार के शामिल होने से अब विकास को गति मिलेगी। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने भी कहा कि, देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में तेजी से प्रगति कर रहा है। लोकतंत्र के इस महाहवन में वे भी अब BJP और शिंदे गुट का साथ देंगे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.