Anushka Sen: इंडियन टीवी के बाद जल्द ही के-ड्रामा में डेब्यू करेंगी इंटरनेट सेंसेशन अनुष्का सेन।

0 628

इंटरनेट युथ सेंसेशन अनुष्का सेन (Anushka Sen) जल्द ही अपने करियर की एक नई पारी की शुरुआत जा रही है। आपको बता दें की वह जल्द ही कोरिया टेलीविज़न इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाली है।

इससे पहले वह आखिरी बार टीवी रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 11 (Khatron ke Khiladi 11) में नजर आई थी। आपको बता दें की फिलहाल अनुष्का कोरिया पहुंच चुकी हैं। उन्होंने अपने नए प्रोजेक्ट की तैयारी शुरू कर उसकी कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर शेयर की। इन तस्वीरों में अनुष्का सेन (Anushka Sen) अपने नए दोस्तों के साथ पोज करते हुए दिखाई दे रही थी। अनुष्का ने अपनी उंगलियों से फेमस कोरियाई ‘दिल के आकार’ का सिंबल बनाया, जिससे अगर आप के-ड्रामा (K-Drama) के फैन होंगे तो इस बात को बखूबी जानते होंगे।

आपको बता दें की अनुष्का सेन (Anushka Sen), कोरियाई शोबिज इंडस्ट्री में डेब्यू करने के लिए साउथ कोरिया की एक क्रिएटिव एजेंसी के साथ कोलैबोरेट किया है। अनुष्का ने यह भी बताया कि कोरिया में उनके बहुत फैंस हैं। इससे पहले अनुष्का ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था, ‘यह सब भारत और कोरिया के बीच सपोर्ट के बारे में है। भारत और कोरिया के बीच बहुत कॉन्टेंट एक्सचेंज होता है। हम उनके के-ड्रामा (K-Drama) और के-पॉप (K-Pop) को बहुत पसंद करते हैं और तो वही वह लोग भी हमारे सिनेमा, हमारी संस्कृति से प्यार करते हैं।’

अनुष्का सेन (Anushka Sen) कोरियन फिल्म इंडस्ट्री के साथ एक बेव सीरीज और एक फिल्म कर रही हैं। हालांकि वेब सीरीज और फिल्म के नाम क्या है अभी उन्होंने शेयर नहीं किया है। आपको बता दें की वह कई टीवी सीरियल में भी नजर आ चुकी हैं। इस सीरियल में झांसी की रानी, यहां मैं घर घर खेली, देवों के देव महादेव और बालवीर जैसे प्रसिद्ध सीरियल शामिल हैं।

यह भी पढ़े : Amazone Prime Video:पांच देसी वेब सीरीज जिन्होंने बदल डाली ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो को चमक दिया

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.