‘संगठन में काम करने वाला कोई भी किसी पद पर जा सकता है’, राजस्थान में BJP विधायकों से बोले PM मोदी

0 86

जयपुर: पीएम नरेंद्र मोदी ने राजस्थान दौरे के चलते बीजेपी विधायकों को तबादलों की सियासत से बचने की सलाह दी है। शुक्रवार रात में पीएम नरेंद्र मोदी ने भाजपा कार्यालय में विधायकों के साथ एक बैठक की तथा इस बैठक के चलते उन्होंने बीजेपी विधायकों को सलाह दी कि उन्हें तबादलों की सिफारिश से बचना चाहिए। बीजेपी विधायकों को नसीहत देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारा काम नीति बनाना है तथा लागू करवाना है।

बीजेपी विधायकों संग बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अफसरों से अच्छा बर्ताव रखें। हमें अभी अच्छा व्यवहार न करने की एक-दो शिकायतें प्राप्त हुई हैं। याद रहे कि आगे से ऐसा न हो। इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने भैरोंसिंह शेखावत और स्वयं का उदाहरण देकर विधायकों को समझाया तथा कहा कि शेखावत और वो कभी बी तबादलो की सियासत में नहीं पड़े। बीजेपी कार्यालय में प्रधानमंत्री मोदी ने लगभग ढाई घंटे तक वक़्त दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने विधायकों से कहा कि वो प्रत्येक महीने एक गांव में रुकें। गांव में टिफिन लेकर जाएं तथा लोगों की समस्याएं समझें तथा कार्यकर्ताओं से मिलें। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि यदि प्रत्येक महीने MLA ऐसा करते हैं तो 5 वर्षों में साठ गांव में रात बिता सकते हैं। साथ ही उन्होंने संगठन के पदाधिकारियों से कहा कि वे संगठन में काम करते रहें। काम करने वाला कोई भी किसी पद पर जा सकता है। इस के चलते मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से अलग से चर्चा भी की।

पीएम नरेन्द्र मोदी ने पार्टी विधायकों से कहा है कि वे हर घर तक ‘डबल इंजन’ सरकार का लाभ पहुंचाने के लिए काम करें। नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह ने बताया कि बैठक में सभी मंत्री-विधायक, पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे मगर पारिवारिक वजहों से वसुंधरा राजे बैठक में उपस्थित नहीं थीं। पीएम नरेन्द्र मोदी का जयपुर स्थित पार्टी दफ्तर में यह पहला दौरा था। बैठक में सीएम भजनलाल शर्मा ने इंदिरा रसोई योजना का नाम बदलकर श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना करने का ऐलान किया। पीएम राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में शुक्रवार से आरम्भ हुए पुलिस महानिदेशकों तथा पुलिस महानिरीक्षकों के 58वें सम्मेलन में सम्मिलित होंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, जयपुर में पुलिस महानिदेशकों एवं पुलिस महानिरीक्षकों के 58वें सम्मेलन का उद्घाटन किया।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.