Aaradhya Bacchan : आराध्या बच्चन की शुद्ध हिंदी सुनकर दर्शक हुए दंग , माँ और दादा – दादी ने दिये ऐसे संस्कार

0 226

मुंबई :  ऐश्वर्या राय पूरी दुनिया में पॉपुलर हैं , लेकिन उनकी बेटी Aaradhya Bachchan खुब फेम कमा रही है । आराध्या बच्चन से जुड़ा कोई भी पोस्ट सोशल मीडिया पर छा जाता है । इसी क्रम में आराध्या बच्चन के फैन पेज से एक और वीडियो शेयर हुआ है, जिसे देखने के बाद लोग अराध्या कि जमकर तारिफ कर रहे है । इस वीडियो में आराध्या फर्राटेदार शुद्ध हिंदी बोल रही है । आराध्या बच्चन के इस वीडियो पर लोगों की ताबड़तोड़ Reaction आ रहे है । लोग वीडियो के देखने के बाद आराध्या को दिए गए संस्कारों की तारीफ कर रहे हैं.

Also Read ..Covid Vaccination Update – इस हफ्ते से शूरू होगा 12 से 14 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण, बुजुर्गों को भी मिलेगा डोज

इस वीडियो में Aaradhya Bachchan हिंदी भाषा पर बात करते हुए नजर आ रही हैं । वीडियो में आराध्या जिस कॉन्फिडेंस के साथ हिंदी में बात कर रही हैं उसे देख लोग इम्प्रेस हो रहे हैं । साथ ही कुछ तो यह कहते हुए भी नजर आ रहे हैं कि आराध्या की परवरिश बाकी स्टार किड्स से हटकर हुआ ।

 

Click On the Link To watch Video :-  https://youtu.be/b3oMgTWkjqg 

 

Also read Corona Virus Update 2022 – दुनियाभर में कोरोना के 6 करोड़ से भी अधिक एक्टिव केश , चीन में लाखों लोग लॉकडाउन में फसे 

 

आराध्या बच्चन के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है, “यह उसके खून में है. कॉन्फिडेंस और अपने आप को एक्सप्रेस करना अभिषेक और ऐश्वर्या की झलक है । हिंदी में फ्लुएंसी और संस्कार दादा-दादी की देन है ।

 

रिर्पोट – शिवी अग्रवाल

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.