बख्तरबंद बनियान-हेलमेट-स्पेशल हेडफोन, महिला सैनिकों के लिए पहला बुलेटप्रूफ बॉडी कवच

0 97

नई दिल्ली: मैदान-ए-जंग में दुश्मन पर गोलाबारी करते बख्तरबंद वाहन तो आपने ज़रूर देखे होंगे, और रूस-यूक्रेन के बीच चल रही जंग में भी बख्तरबंद वाहनों का खूब इस्तेमाल हो रहा है. लेकिन क्या आपने कभी बख्तरबंद बनियान के बारे में सुना है? हम बात कर रहे हैं ‘Armored Vests’ यानि सैनिकों के लिए बने एक ऐसे बनियान की जो बुलेटप्रूफ जैकेट की तरह मज़बूत, सैनिकों की सुरक्षा में सक्षम है. इस कवच को बनाने वाली यूक्रेनी कंपनी ने राजधानी कीव में इस बुलेटप्रूफ सूट का प्रदर्शन किया.

यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय रूस ने महिला सैनिकों को बुलेटप्रूफ सूट मुहैय्या करवा रहा है, जिसमें बख्तरबंद बनियान के साथ ही मज़बूत हेलमेट और एक खास तरह का हेडफोन भी शामिल है. ताकि रूस के हमलों के बीच यूक्रेन की महिला सैनिक जहाँ तक हो सके सुरक्षित और चुस्त रह सकें. केंद्रीय रक्षा विभाग ने महिला सैनिकों के लिए तैयार इस सुरक्षा जैकेट एक वीडियो जारी किया है. जिसमें महिलाओं के मॉड्यूलर बॉडी कवच ​​के मॉडल दिखाए गए हैं. Armed Forces of Ukraine यानि यूक्रेनी सशस्त्र बलों के विकास और सैनिकों की सुरक्षा को देखते हुए ये एक बड़ी पहल है.

इस बुलेटप्रूफ सूट को तैयार करने कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि ‘ये सैन्य सामान महिला सैनिकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार करवाया गया है. बख्तरबंद बनियान न सिर्फ सैनिकों की छाती, पेट और गर्दन को सुरक्षित रखेगा, बल्कि इससे कमर और शरीर के पिछले हिस्से को भी सुरक्षा मिलेगी. इसके अलावा महिलाओं के लिए प्राकृतिक कपड़ों से बने अंडरवियर भी तैयार किये गए हैं. एक महिला सैनिक अधिकारी ने बताया कि ये इनर वियर सभी तरह के अलग-अलग साइज़ में उपलब्ध हैं, और महिलाओं के लिए काफी आरामदायक भी हैं.

यूक्रेनी अखबार उक्रेन्स्का प्रावदा के मुताबिक, ये बख्तरबंद जैकेट महिला सैनिकों की मांग पर तैयार करवाए गए हैं, इससे पहले महिला सैनिक पुरुषों के कपड़े पहन रही थीं, जिससे उन्हें फ्रंटलाइन पर लड़ाई के दौरान काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. अब यूक्रेन ने ये हल्का, फॉर्म-फिटिंग बॉडी कवच तैयार किया है. इस बुलेटप्रूफ सूट को खास तौर से महिला सैनिकों के लिए डिज़ाइन किया गया है.

खबर के मुताबिक, फ़िलहाल तकरीबन 5,000 यूक्रेनी महिला सैनिक मोर्चे पर दोहरे जोखिम वाले इलाके में मौजूद हैं, लेकिन उनके पास महिलाओं के लिए ज़रूरी सुरक्षा सामान नहीं है. बुलेटप्रूफ सूट तैयार करने वाली कंपनी ने कहा, कि “इससे उनके स्वास्थ्य को खतरा है और साथ ही मनोवैज्ञानिक रूप से महिलाएं सुरक्षित महसूस नहीं करती हैं. उन्हें पुरुषों की बुलेटप्रूफ जैकेट पहनने के लिए मजबूर किया जाता है, जो उनके शरीर पर ठीक से फिट नहीं होती।” ये नया बुलेटप्रूफ सूट महिलाओं के शरीर पर बेहतर तरीके से फिट बैठता है, पुरुषों के कवच के मुकाबले ये काफी हल्का है और इसे उतारना बेहद आसान है.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.