श्रीनगरः पहलगाम हमले के बाद आतंकियों के खिलाफ सेना ने एक्शन तेज कर दिया है। उनके घरों को न केवल बम से उड़ाया जा रहा है, बल्कि बुलडोजर एक्शन भी जारी है। शोपियां, कुलगाम और पुलवामा में आतंकियों के घरों को सेना ने बम से उड़ा दिया है। इससे पहले शुक्रवार को भी 2 आतंकियों के घर को बुलडोजर से ढहाया गया था। इस समय आतंकियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा, उनके खिलाफ सेना का एक्शन तो होगा ही, साथ ही साथ जम्मू-कश्मीर प्रशासन भी एक्शन ले रहा है।
शुक्रवार को शुरू हुआ घरों पर एक्शन शनिवार को भी अनवरत जारी है। इससे पहले 2 घरों को मिट्टी में मिलाया गया था। वहीं 4 घरों को जमींदोज किया गया है। बीते रोज पहलगाम हमले के आतंकी आदिल ठोकर और उसके साथी एहसन शेख के खिलाफ कार्रवाई हुई थी। एहसान शेख को लेकर कहा जा रहा है कि वो लश्कर का आतंकी है, पहले भी कई हमलों में शामिल रहा है। पाकिस्तान से ही ट्रेनिंग लेकर उसने घाटी में दहशत फैलाई है।

वहीं आज काचीपोरा से खबर आ रही है कि लश्कर के ही आतंकी हैरिस अहमद का घर भी बम से उड़ाया गया है। शाहिद अहमद कट्टे के खिलाफ भी एक्शन हुआ है। यह पहली बार है जब किसी आतंकी हमले के बाद सेना सिर्फ जरिए कार्रवाई नहीं हो रही है बल्कि बुलडोजर भी चलाया जा रहा है।
बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में घूमने आए पर्यटकों पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया था। इस हमले में 27 लोगों की मौत हो गई थी। घटना में जीवित बचे लोगों ने बताया कि आतंकी धर्म पूछ कर गोली मार रहे थे। इस हमले के बाद से पूरा देश आक्रोशित है। लोग पाकिस्तान के खिलाफ बड़े एक्शन की मांग कर रहे हैं। क्योंकि ऐसा मानना है कि आतंकी पाकिस्तान से आए हैं और वह लंबे से समय से आतंकवादियों का गढ़ बना हुआ है।