ASHA Workers:10 लाख महिला आशा कार्यकर्ताओं को मिला WHO ग्लोबल हेल्थ लीडर्स का सम्मान , PM मोदी ने दी बधाई

0 391

ASHA Workers : विश्व स्वास्थ्य संगठन ने रविवार को भारत की 10 लाख महिला आशा कार्यकर्ताओं को ग्लोबल हेल्थ लीडर्स अवॉर्ड WHO Global Health Leaders Award से सम्मानित किया । आशा स्वयंसेवकों को यह सम्मान ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने और देश में कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ अभियान में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने के लिए दिया है ।

WHO के डायरेक्टर-जनरल डॉक्टर टेड्रोस अदनोम घेब्रेयेसस (Dr Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने रविवार को ये सम्मान का ऐलान किया था । ये पुरस्कार वैश्विक स्वास्थ्य को आगे बढ़ाने, क्षेत्रीय स्वास्थ्य मुद्दों के लिए नेतृत्व और प्रतिबद्धता के लिए दिये गये है ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आशा कार्यकर्ताओं को इसके लिए धन्यवाद दिया था । उन्होंने अपने ट्वीटर अकांउट पर शेयर किया है , “खुशी है कि आशा कार्यकर्ताओं की पूरी टीम को WHO डायरेक्टर जनरत के ग्लोबल हेल्थ तीडर्स अवॉर्ड का सम्मान दिया है। सभी आशा कार्यकर्ताओं को बधाई। वे एक स्वस्थ भारत सुनिश्चित करने में सबसे आगे हैं। उनका समर्पण और दृढ़ संकल्प सराहनीय है ।

ये भी पढ़े – दुनिया में बढ़ता जा रहा कुपोषण का खतरा, देश में लाखों बच्चों की जान खतरे में, अलर्ट जारी

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.