Assembly Elections Result 2022 : अपनी जमानत नहीं बचा सके 80 फीसद उम्मीदवार, भाजपा के भी तीन प्रत्याशी

0 549

Assembly Elections Result 2022 : उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में इस बार अधिकांश सीट पर भारतीय जनता पार्टी तथा सपा गठबंधन के प्रत्याशियों के बीच में सीधी लड़ाई हुई। इसका परिणाम यह रहा कि 80 प्रतिशत उम्मीदवारों की जमानत भी जब्त हो गई।

इनमें प्रचंड बहुमत पाने वाली भारतीय जनता पार्टी के भी तीन प्रत्याशी हैं। इस बार चुनाव में बहुजन समाज पार्टी तथा कांग्रेस ने अकेले 403 सीट पर चुनाव लड़ा। कांग्रेस को दो तथा बहुजन समाज पार्टी को एक सीट पर जीत मिली। आम आदमी पार्टी भी 403 सीट पर लड़ी, लेकिन खाता नहीं खोल सकी। कुछ ऐसा ही हाल असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी का रहा, सौ सीट पर लड़ी एआइएमआइएम का एक भी उम्मीदवार जीत नहीं सका।

Also Read:-Could have responded but : PAK PM Imran Khan का बड़ा बयान ,भारतीय मिसाइलों का जवाब हम दे सकते परंतु हमने धीरज रखा

Assembly Elections Result 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 के दस मार्च को परिणाम घोषित होने के बाद भाजपा दोबारा सरकार बनाने जा रहा है जबकि समाजवादी पार्टी की स्थिति भी 2017 के मुकाबले में सुधरी है। इनके अलावा अन्य दलों की हालत बेहद खराब हो गई है। भाजपा की लगातार दूसरी बार ऐसी आंधी चली कि लंबी-चौड़ी बातें करने वाले कई अन्य दल अपनी जमीन तक बचाने में असफल रहे। भाजपा ने तो अपना कमल खिला कर प्रदेश में वापसी कर ली है तो समाजवादी पार्टी के गठबंधन को 125 सीट मिली हैं।

Also Read:-Parliament Budget Session 2022 : बजट सत्र का दूसरा चरण आज से, महंगाई-बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश में विपक्ष

कांग्रेस और बसपा का हाल तो बहुत बुरा है। कांग्रेस के 399 प्रत्याशियों में 387 अपनी जमानत तक बचाने में असमर्थ रहे। बसपा के 403 प्रत्याशियों में से सिर्फ एक ने जीत दर्ज की। बसपा के 290 प्रत्याशियों की भी जमानत जब्त हो गयी। समाजवादी पार्टी के छह तथा राष्ट्रीय लोकदल के तीन प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई। इनके सहयोगी सुभासपा के पांच तथा अपना दल कमेरावादी के तीन प्रत्याशियों की भी जमानत जब्त हो गई है।

रिर्पोट – शिवी अग्रवाल

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.