अंतरिक्ष यात्री स्पेस से लौटने के बाद भी नहीं खा सकते मनपसंद खाना, जानें वजह

0 101

नई दिल्ली : हर किसी के मन में अंतरिक्ष को लेकर कई सवाल उठते हैं। जैसे स्पेस (space) में अंतरिक्ष यात्री उतरते कैसे हैं, वो वहां क्या खाते हैं और वहां से आकर क्या करते हैं. हालांकि शायद ही किसी के मन में ये सवाल उठा होगा कि आखिर अंतरिक्ष यात्री धरती पर वापस आकर कैसा जीवन जीते हैं. यदि आपने भी ये नहीं सोचा है तो चलिए आज जानते हैं कि अंतरिक्ष यात्री धरती पर वापस आने के बाद क्या खाते हैं।

आपको जानकर हैरानी होगी कि अंतरिक्ष यात्री स्पेस से वापस आने के बाद यदि तुरंत अच्छा अपने पसंद का चटपटी डिशेस खाना चाहें तो वो ऐसा नहीं कर सकते. दरअसल अंतरिक्ष यात्रियों को स्पेस से वापस आते ही स्ट्रिक्ट डायट फॉलो करनी पड़ती है. ऐसा अंतरिक्ष यात्री पृथ्वी पर वापस संतुलन बनाने के लिए करते हैं. वहीं अंतरिक्ष में बहुत ज्यादा पानी भी नहीं पिया जा सकता. ऐसे में जब अंतरिक्ष यात्री वापस आते हैं तो सबसे पहले उनकी बहुत से मेडिकल टेस्ट किए जाते हैं, इसके बाद उन्हें नींबू के जूस के साथ पानी दिया जाता है।

आमतौर पर जब कोई अंतरिक्ष यात्री धरती पर वापस लौटता है तो उनकी इम्यूनिटी को ध्यान में रखते हुए सबसे पहले खाने में उसे सेब दिए जाते हैं. ताकि उसका इम्यून सिस्टम ठीक हो सके. साथ ही उसे खाने में वही भोजन दिया जाता है जो आसानी से पच सके. इसके बाद उन्हें हर्बल या ग्रीन टी पीने की परमिशन भी दी जा सकती है. साथ ही धीरे-धीरे वो चावल खाना शुरू करते हैं और फिर कुछ समय में वो अपना मनपसंद खाना खा सकते हैं. ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि अंतरिक्ष से धरती पर आने के बाद अंतरिक्ष यात्री को किसी तरह की शारीरिक समस्या न हो और वो यहां की जीवनशैली में आसानी से सर्वाइव करना फिर सीख जाए।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.