ASUS का फोल्डेबल लैपटॉप भारत में हुआ लॉन्च, जानें इसकी कीमत और फीचर्स

0 202

नई दिल्ली: टेक दिग्गज कंपनी ASUS ने अपना एक नया डिवाइस लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस बार एक नए डिज़ाइन के साथ लैपटॉप (Asus Laptop) पेश किया है। जिसका नाम ZenBook 17 Fold OLED है, इसमें एक 17-इंच चेंजेबल फोल्डेबल OLED पैनल दिया गया है। इसके प्रोटेक्शन के लिए काफी मोटे बेजल्स मौजूद है। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से…

ZenBook 17 Fold OLED लैपटॉप फोल्ड होने पर मोटा होता है, लेकिन उतना नहीं होगा कि इसे मैनेज करना मुश्किल हो जाए। ब्लूटूथ कीबोर्ड सहित लैपटॉप का वजन लगभग करीब 1।8 किलोग्राम है। इसमें यूज़र्स को मिलिट्री-ग्रेड MIL-STD 810H ड्यूरेबिलिटी भी मिलती है।

ZenBook 17 Fold OLED लैपटॉप में एक बड़ा OLED पैनल है, जो लैपटॉप को टैबलेट में बदलने की फ्लेक्सिबिलिटी देता है। साथ ही यह डिस्प्ले क्वालिटी के अनुभव को भी बढ़ता है। इसमें 17.3-इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो 4:3 आस्पेक्ट रेश्यो और 2,560 x 1,920 रेजोल्यूशन के साथ आता है। लैपटॉप को फोल्ड करने के बाद 12.5 इंच का डिस्प्ले, 3:2 स्क्रीन रेशियो और 1,920 x 1,280 रेजोल्यूशन मिलता है।

ZenBook 17 Fold OLED लैपटॉप में दो परफॉर्मेंस कोर, आठ एफिसिएंट कोर और Iris Xe GPU के साथ इंटेल कोर i7-1250U प्रोसेसर दिया गया है। इसे 16GB DDR5 रैम और 1TB PCIe Gen 4 x4 SSD के साथ लॉन्च किया गया है।

Asus ZenBook 17 Fold OLED Price
वहीं अब अगर कीमत की बात करें तो ZenBook 17 Fold OLED लैपटॉप की वास्तविक कीमत 3,98,990 रुपये रखी गई है। हालांकि, इसे यूज़र्स 3,29,990 रुपये में खरीद सकते हैं। बता दें कि, इसके लिए ग्राहक को पहले से प्रि-बुकिंग करनी होगी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.