विमान हाईजैक होने का ATC को मिला अलर्ट, मच गया हड़कंप, फिर पायलट ने बताई पूरी कहानी

0 182

नई दिल्ली: दिल्ली से मुंबई जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में एक दिलचस्प मामला देखने को मिला है। दरअसल एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI 2957 ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल यानी एटीसी को इमरजेंसी सिग्नल भेजा। इस सिग्नल में हाइजैकिंग की आशंका जताई गई थी। विमान द्वारा सिग्नल मिलने के बाद तमाम सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं और सैन्य बल एक्टिव हो गए। बता दें कि यह घटना 27 जनवरी 2025 की है, जब विमान ने उड़ान भरी तो 8 बजकर 40 मिनट पर यह अलर्ट एटीसी को भेजा गया। विमान द्वारा अलर्ट मिलने के बाद दिल्ली एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने नियम का पालन करते हुए इसकी सूचना डेस्टिनेशन एयरपोर्ट, सुरक्षा एजेंसियों और भारतीय एयरफोर्स को दी।

विमान से मिला अलर्ट तो अलर्ट हुईं एजेंसियां
हिंदुस्तान टाइम्स में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, सूचना मिलने के बाद सेंट्रल कोऑर्डिनेशन कमेटी बनाई गई, जिसमें दिल्ली पुलिस, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन और एयरफोर्स के प्रतिनिधियों की कमेटी बनाई गई। हालांकि अलर्ट भेजने के तुरंत बाद ही पायलट ने एटीसी से संपर्क किया और बताया कि यह झूठा अलार्म था और विमान सामान्य रूप से संचालित हो रहा है। हालांकि पायलट द्वारा सूचना देने के बाद भी अधिकारी आशंकित थे, क्योंकि उन्हें लग रहा था कि हो सकता है कि किसी के दबाव में पायलट हों और उनपर गलत तरीके से चीजों को बयान करने का दबाव हो।

पायलट ने बताया झूठा था अलार्म
बता दें कि दिल्ली से मुंबई जा रही एयर इंडिया की इस विमान में 126 यात्री सवार थे। यह विमान मुंबई की छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रात 9 बजकर 47 मिनट पर उतरा। बता दें कि इस समय तक एयरपोर्ट पर स्थानीय पुलिस फोर्स, एनएसजी की तैनाती कर दी गई थी। जहाज की की जांच पड़ताल के लिए एयरपोर्ट पर उसे एक किनारे पर लाया गया। इसके बाद पूरी जांच पड़ताल के बाद मुसाफिरों को जाने की इजाजत दी गई कि वहां पर कोई खतरा नहीं है। बता दें कि फॉल्स अलार्म बजने को लेकर जांच की जा रही है। वहीं इस जांच की अगुवाई डायरेक्टोरेट जनरल आफ सिविल एविएशन यानी डीजीसीए कर रहा है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.