Attack Movie : जॉन अब्राहम की एक्शन movie Attack है फुल धमाकेदार

0 627

Attack Movie : जॉन अब्राहम की फिल्म ‘अटैक’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। जॉन की ये फिल्म देशप्रेम पर आधारित है। फिल्म ‘अटैक’ दो पार्ट में रिलीज होगी। आइए आपको फिल्म का पहला पार्ट कैसा है।

निर्देशन : लक्ष्य राज आनंद

कहाँ देखे : सिनेमाघरों में

पहली बार निर्देशन के क्षेत्र में डेब्यू करने जा रहे लक्ष्य राज आनंद ने 2 घंटा 3 मिनट 13 सेकेंड की फिल्म ‘अटैक’ को पिरोया है। फिल्म में जॉन अब्राहम, रकुल प्रीत सिंह, प्रकाश राज, रत्ना शाह पाठक, किरण कुमार और जैकलीन फर्नांडिस जैसे कलाकार हैं जो आपको नज़र आएंगे।

फिल्म की कहानी

‘अटैक’ फिल्म की शुरुआत आतंकवादियों के ठिकाने पर इंडियन आर्मी की स्ट्राइक से होती है, जहां आर्मी अफसर अर्जुन शेरगिल (जॉन अब्राहम) खूंखार आतंकवादी को पकड़ने में सफल हो जाते है। अर्जुन मिशन पूरा करके लंबे समय के बाद छुट्टी पर घर लौटता है। वही फ्लाइट में उसकी मुलाकात एयर होस्ट आयशा (जैकलीन फर्नांडिस) से होती है। दोनों में प्यार हो जाता है और बात लाइफपार्टनर बनने तक पहुंच जाती है। लेकिन दोनों की जिंदगी में सबकुछ तब बिखर जाता है जब देश के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट पर आतंकवादी हमला होता है। इस टेररिस्ट अटैक की बाद अर्जुन की जिंदगी बदल जाती है। उसका प्यार वही उससे बिछड़ जाता है और अर्जुन की लाइफ नए ट्रैक पर आ जाती है। दूसरी तरफ आरडीओ ((फिल्म में DRDO का नाम न लेकर सांकेतिक नाम दिया गया है) की साइंटिस्ट जिया (रकुल प्रीत सिंह) ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस रोबोट बनाया है जो एक चिप की शक्ल में है। इस तकनीक की मदद से एक सोल्जर कई बटालियन की तरह लड़ाई कर सकता है। यह एक सिम कार्ड की तरह है। इस आर्टिफिशियल इंटीलिजेंस चिप की मदद से अर्जुन को वैज्ञानिक सुपर सोल्जर बनाते हैं, जो कुछ-कुछ आयरन मैन के ‘जार्विस’ जैसा AI असिस्टेंट होता है। वही फ़िल्म में जॉन की एआई असिस्टेंट का नाम ‘इरा’ है, जिसकी हाज़िर जवाबी कई मौक़ों पर हसाती है। यहाँ अर्जुन और इरा का मुकाबला दुनिया के सबसे बड़े आतंकी सरगना से होता है, जो भारत की संसद पर अटैक करते हैं और देश के प्रधानमंत्री समेत 300 से ज्यादा सांसदों को हॉस्टेज बना लेते हैं। Film में आप देखेंगे कि कैसे अर्जुन इस नए तकनीक की मदद से कैसे देश को आंतकवादियों को बचाते हैं।

अभिनय

जॉन अब्राहम ने अब तक काफी ऐक्शन फिल्में दी हैं। इस जॉनर की फिल्मों में माहिर हो चुके हैं। लेकिन पहली बार जॉन सुपरसोल्जर के किरदार में हैं। जॉन अब्राहम अपने शानदार ऐक्शन, फाइट सीन और बाइक वाले दृश्यों ने इस फिल्म को पैसा वसूल बना देते हैं। वहीं साइंटिस्ट बनीं रकुल प्रीत भी ठीक-ठाक इस रोल में नज़र आती हैं। फिल्म में जॉन की प्रेमिका जैकलीन फर्नांडिस इस रोल में फिट नहीं बैठ रही हैं। दोनों के रोमांस के सीन बहुत ही फनी लगते हैं। वहीं फिल्म में प्रकाश राज जैसे अभिनेता अपना काम एक बार फिर पूरी ईमानदारी के साथ निभाते दिखते हैं।

Also Read:-Akhilesh Yadav : अखिलेश यादव ने रहा भाजपा राज में जनता को रौंद रहा बुलडोजर

रिपोर्ट- कोमल कशिश

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.