नई दिल्ली : भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच खेले गए दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट से मैच जीत लिया। इसी के साथ 3 मैचों की टी-20 सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है। पहले टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम को 9 विकेट से जीत मिली थी। सीरीज का आखिरी मुकाबला 9 जनवरी को खेला जाएगा।
एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत की शुरुआत खराब रही और 87 रन तक 5 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए। 20 ओवर में पूरी टीम 8 विकेट खोकर 130 रन ही बना पाई। किम गार्थ, एनाबेल सदरलैंड और जॉर्जिया वेयरहैम ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में एलिस पेरी (34) ने ऑस्ट्रेलिया टीम को जीत दिला दी। भारत के लिए दीप्ति ने 22 रन देकर 2 विकेट लिए।
दीप्ति ने मैच के दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1,000 रन और 100 विकेट पूरे कर लिए। वह ऐसा करने वाली भारत की पहली महिला खिलाड़ी हैं। दुनिया में सिर्फ 3 और महिला खिलाड़ियों ने यह कारनामा किया है।
ऑस्ट्रेलिया की स्टार ऑलराउंड खिलाड़ी पेरी ने दूसरे टी-20 मैच के दौरान एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली। उन्होंने 300 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेल लिए हैं। वह यह कारनामा करने वाली ऑस्ट्रेलिया की पहली और दुनिया की चौथी महिला खिलाड़ी बनी हैं।
पहले टी-20 में ऑस्ट्रेलिया ने 19.2 ओवर में 141 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने सिर्फ 1 विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया था। शफाली वर्मा ने (64*) और स्मृति मंधाना ने (54) रन बनाए थे।