आजमगढ़ | जनपद के गंभीरपुर थानाध्यक्ष राम प्रसाद बिंद के निर्देशन में सोमवार को गंभीरपुर चौकी प्रभारी शिव सागर यादव की देखरेख में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए श्रावण सोमवार के अवसर पर क्षेत्र में मौजूद थे तभी एक व्यक्ति किसीसे लड़ाई झगड़ा करके वहाँ आया
पूछताछ किए जाने पर उसने अपना नाम संदीप चौहान पुत्र अशोक चौहान निवासी दरिया दयालपुर थाना गंभीरपुर जनपद आजमगढ़ बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से उसकी एक फोटो मिली जिसे प्रिंटआउट से प्रिंट किया गया तो पता चला कि प्रिंट की गई फोटो में संदीप चौहान कमर के दाहिने ओर एक देसी तमंचा खोसे हुए दिखाई दे रहा है ।
इसके बाद पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ किया तो संदीप चौहान ने बताया कि तमंचा गांव से बाहर सड़क के किनारे झाड़ी में छुपा कर रखा है जिसे चलकर बरामद करा दूंगा इस बात पर विश्वास करके संदीप चौहान की निशानदेही पर ग्राम दयालपुर को जाने वाली सड़क पर बनी पुलिया के कुछ आगे एक छोटे से बबूल के पेड़ के नीचे झाड़ियों में एक सफेद प्लास्टिक में रखा सामान बरामद हुआ जिसमें एक तमंचा 303 बोर व एक जिंदा कारतूस 303 बोर बरामद हुई पूछताछ में अभियुक्त द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करते हुए गलती की बार बार माफी मांग रहा है
गंभीरपुर पुलिस ने उसकी चालान कर उसे जेल भेज दिया।
यह भी पड़े : इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, यूपी के 900 सरकारी वकील बर्खास्त
सवांददाता : रोशन लाल, आजमगढ़