नई दिल्ली. आज सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह पंजाब विधानसभा के सामने धरने पर बैठ गए हैं। वहीं बलकौर ने आरोप लगाया कि, बीते 10 महीनों में वे कई बार पुलिस और प्रशासन के पास गए, लेकिन उन्हें सिर्फ आश्वासन दिया गया।
उन्होंने आगे कहा कि, जब तक सत्र चलेगा वे विधानसभा के बाहर ही बैठे रहेंगे। बलकौर ने आरोप लगाया कि, जांच भी कहां हो रही है? लोगों में गुस्सा है लेकिन हमारी सरकार क्यों नहीं सुन रही है? वहीं पिछले 10 महीनों में मैं कई बार पुलिस और प्रशासन के पास गया। मुझे आश्वासन दिया गया था। लेकिन यहां जो हो रहा है वह मेरे बच्चे की हत्या को ढकने के लिए किया जा रहा है। मेरे हिस्से में कुछ नहीं जा रहा है। इसलिए मुझे विधानसभा आना पड़ा।”
वहीं दिवंगत सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने कहा कि, CBI को मामले की जांच करनी चाहिए… ये गैंगस्टर कौन है (मामले में गिरफ्तार), ये सिर्फ गुर्गे हैं। उन्होंने पैसे लिए और उसे गोली मार दी। मास्टरमाइंड, जिसने मेरे बेटे को निशाना बनाया, गोल्डी बरार के खिलाफ क्या कार्रवाई की जा रही है?