दिवालिया हो रहे अमेरिका-यूरोप के बैंक, भारत के ये 3 बैंक कभी नहीं हो सकते धराशायी, नहीं डूबेगा आपका पैसा

0 127

नई दिल्ली: अमेरिका और यूरोप में बैंकिंग संकट गहराता जा रहा है। अमेरिका में एक के बाद एक बैंक दिवालिया हो रहे हैं। सिलिकॉन वैली बैंक (SVB), सिग्नेचर बैंक (Signature Bank), फर्स्ट रिपब्लिक बैंक डूब गए, जबकि 186 बैंक डूबने के कगार पर हैं। वहीं क्रेडिट सुइस को डूबने से बचाने के लिए उसे मर्जर का सहारा लेना पड़ा। अमेरिका और यूरोप जैसे बड़े देशों में बैंकों की हालात ने भारत में भी लोगों की टेंशन बढ़ा दी है। लोग अपनी जमापूंजी को लेकर चिंता करने लगे हैं, लेकिन हम आपको भारत के ऐसे तीन सुरक्षित बैंकों के बारे में बता रहे हैं, जहां आपका पैसा नहीं डू

देश की अर्थव्यवस्था की दृष्टिकोण से ये तीन बड़े बैंक सबसे अहम हैं। इन बैंकों के डूबने का खतरा फिलहाल न के बराबर है। आरबीआई ने भी इन बैंकों को सबसे सुरक्षित बैंक माना है। जब भी कोई बैंक डूबता है तो केवल सरकारी पैसा ही नहीं बल्कि लोगों की जमापूंजी, उनका भरोसा भी डूब जाता है। लोगों को भरोसा बैंकिंग सिस्टम से उठने लगता है। बैंकों के डूबने का सबसे ज्‍यादा नुकसान ग्राहकों को ही होता है। भारत में आरबीआई ने 3 ऐसे बैंकों की लिस्‍ट जारी है, जिनमें रखा आपका पैसा सुरक्षित है। उन बैंकों के डूबने की कोई गुंजाइश ही नहीं है। इस लिस्ट में एक सरकारी और दो प्राइवेट बैंक है।

रिजर्व बैंक ने भारत में तीन बैंकों की ऐसी सूची तैयार की है, जो इतनी आसानी से डूब नहीं सकते। अर्थव्यवस्था के लिहाज से ये बैंक काफी अहम है। इन बैंकों को D-SIB कहते हैं। रिजर्व बैंक ने SBI, HDFC और ICICI बैंक को D-SIB माना है। यानी ये तीन बैंक भारत के सबसे मजबूत बैंक है। आपको बता दें कि इन बैंकों से इकोनॉमी जुड़ी है। उनके डूबने का खतरा ना के बराबर है। आपको बता दें कि D-SIB यानी डोमेस्टिक सिस्टमेटिकली इम्पॉर्टेंट बैंक वो बैंक होते हैं जो किसी देश की अर्थव्यवस्था के लिए इतने ज़रूरी होते हैं कि उनके डूबने का बोझ सरकार नहीं उठा सकती है। इनके डूबने से देश की अर्थव्यवस्था गड़बड़ा सकती है। देश की आर्थिक स्थिति चरमरा सकती है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.