फरवरी में 10 दिन बंद रहेंगे बैंक, Bank Holiday से पहले निपटा लें अपना जरुरी काम, यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट
नई दिल्ली : साल का पहला महीना यानी जनवरी अब लगभग समाप्ति की तरफ है। कुछ ही दिनों में नए साल 2023 का दूसरा महीना फरवरी शुरू होने वाला है। तो वहीं 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा साल 2023 का बजट (Budget 2023) पेश किया जाना है। ऐसे में वित्त मंत्री के बजट पेश किए जाने का सबको इंतजार है तो वहीं फरवरी के महीने में देश भर में बैंक 10 दिन बंद (Bank Holidays) रहेंगे।
रिजर्व बैंक के मुताबिक, Bank Holidays अलग-अलग राज्यों में होने वाले त्योहारों और आयोजनों के अनुसार होंगे। आपको बता दें कि बैंक पहले और तीसरे शनिवार को खुले रहेंगे तो वहीं इस लिस्ट में दूसरे शनिवार, चौथे शनिवार और रविवार की छुट्टियां शामिल हैं। तो आइए देखते हैं बैंक हॉलिडे की पूरी लिस्ट।
फरवरी 2023 की बैंक हॉलिडे लिस्ट
5 फरवरी – रविवार
11 फरवरी – दूसरा शनिवार
12 फरवरी – रविवार
15 फरवरी – लुई-नगाई-नी, मणिपुर
18 फरवरी – महाशिवरात्रि
19 फरवरी – रविवार
20 फरवरी – राज्य दिवस, अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम
21 फरवरी – लोसर, सिक्किम
25 फरवरी – चौथा शनिवार
26 फरवरी – रविवार
ऑनलाइन मिलेगी सुविधा
गौरतलब है कि भले ही दी गई लिस्ट के दिन बैंक बंद रहेंगे, लेकिन ऑनलाइन बैंकिंग के काम चालू रहेंगे। इसका असर आपके ऑनलाइन कामों पर नहीं पड़ेगा। अवकाश (Bank Holiday) विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में होने वाले अन्य आयोजनों पर भी निर्भर करते हैं।