बरहज देवरिया: धूमधाम से निकाली गई भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा

0 403

बरहज देवरिया: शुक्रवार को भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा बरहज नगर की मुख्य सड़कों पर गाजे बाजे के साथ हर्षोल्लास के साथ निकाली गई। प्रत्येक वर्ष सोनवा मंदिर ट्रस्ट एवं नीलकंठ महादेव मंदिर से भगवान जगन्नाथ की शोभा यात्रा निकाली जाती है जिसमें नगर व क्षेत्रवासियों द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जाता है तथा पूजा अर्चना कीया जाता है।

बरहज के सोनवा मंदिर एवं नीलकंठ महादेव मंदिर से भगवान जगन्नाथ का शोभा यात्रा निकाला गया परम्परागत रूप से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शोभा यात्रा निकाली गई ट्रस्ट के संचालक रामधनी गोंड, तारकेश्वर, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष विवेक गुप्ता, संजय जयसवाल, धर्मेंद्र जायसवाल, आदि के द्वारा निकाला गया जबकि भगवान जगन्नाथ के रथ को श्याम जायसवाल, सोनू सिंह,शुभम, सिपाही, सहित अनेको श्रद्धालुओं ने खिंचने का कार्य श्रद्धा के साथ किया।इस दौरान प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहे। या शोभायात्रा सबसे पहले सोनवा मंदिर से निकाला गया जो हनुमानगढ़ी के समीप रोका गया था उसके बाद नीलकंठ महादेव मंदिर से शोभा यात्रा निकाला गया दोनों यात्राएं हनुमानगढ़ी के समीप एक दूसरे से मिली। उसके बाद भगवान को पूरे नगर का भ्रमण कराया गया ट्रस्ट के संचालक संजय जयसवाल एवं धर्मेंद्र जायसवाल द्वारा यह बताया गया कि जब भी जगन्नाथपुरी में भगवान भोलेनाथ की यात्रा निकलती है उसी समय बरहज के सोनवा मंदिर एवं नीलकंठ मंदिर से शोभा यात्रा निकाला जाता है यह शोभायात्रा पूरे नगर में घुमाई जाती है।फिर भगवान को उनके स्थानों पर स्थापित किया जाता है । रथयात्रा में नगर के सभी लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं भीड़ को देखते हुये

चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रहीं जिससे किसी को किसी प्रकार का दिक्कत ना हो सके पुलिस टीम में क्षेत्राधिकारी पंचम लाल, थाना अध्यक्ष जय शंकर मिश्रा के साथ भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात रहीं उप जिला अधिकारी गजेंद्र कुमार सिंह के द्वारा सभी को या निर्देशित किया गया हर प्रकार से शांति व्यवस्था के साथ शोभा यात्रा संपन्न किया जाए शोभायात्रा में आगे आगे उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी के साथ भारी पुलिस बल तैनात रहे।

 

संवाददाता- पवन पाण्डेय की रिपोर्ट

 

ये भी पढ़े:14 जुलाई से शुरू हो रहा है सावन का महीना, इन 3 राशियों पर होगी भगवान शिव की कृपा

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.