बरहज/देवरिया: विकासशील किसान कृषि प्रोड्यूसर कम्पनी ने किसानों में वितरित किया निशुल्क सम्भा चावल का बीज
3 कुंतल सांभा धान का बीज निशुल्क कंपनी के डायरेक्टर ज्ञानेश्वर सिंह एवं सुरेश कुमार शोध वैज्ञानिक द्वारा क्षेत्र के किसानों में वितरित किया गया |
बरहज/देवरिया : विकासशील किसान कृषि प्रोड्यूसर कंपनी एफपीओ के कार्यालय पर मैजेस्टिक एवं टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ जेनेटिक सोसाइटी के सहयोग से ग्राम सभा मिर्जापुर एवं महुईकुंवर एवं मोहाव के किसानों को ट्रायल के रूप में 30 एकड़ खेत के लिए 3 कुंतल सांभा धान का बीज निशुल्क कंपनी के डायरेक्टर ज्ञानेश्वर सिंह एवं सुरेश कुमार शोध वैज्ञानिक द्वारा क्षेत्र के किसानों में वितरित किया गया |
सम्भा बीज पाकर किसानों के चेहरे ख़ुशी से खिल उठे, शोध वैज्ञानिक सुरेश कुमार ने बताया कि इस बीज में नाम मात्र का शुगर पाया जाता है इसका चावल शुगर वाले व्यक्ति के लिए बहुत लाभकारी सिद्ध हुआ है वही भीमसेन ने कहा कि किसान अधिक से अधिक अपने खेतों में जैविक खाद का प्रयोग करें सुधीर सिंह ने किसानों द्वारा धान उत्पादन को एमएसपी मूल्य से अधिक दाम पर खरीदारी करने का आश्वासन दिया ताकि किसानों की आय दोगुना हो सके। जबकि कम्पनी डायरेक्टर ज्ञानेश्वर सिंह ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारी कंपनी का लक्ष्य है कि किसान भाइयो को सम्भा का बीज निशुल्क वितरित कर खेतो में उन्नत किस्म की फसलों को उगाना हैं और उन्नत किस्म की खेती के लिए केंद्र व राज्य सरकार ने बहुत सारी योजनाओं को किसान हित में चलाया है
ज्ञानेश्वर सिंह ने बताया कि हमारी कृषि कम्पनी ने क्षेत्र के किसानों के हित व उन्नत किस्म की खेती के लिए अभियान चलाया है और अब तक 450 किसान इससे लाभांवित हुए हैं।
कार्यक्रम में विजय कुमार सिंह, राम मिलन सिंह, अर्जुन प्रह्लाद, चिंतामणि, रामजी राय, उदय प्रताप, लाल साहू, प्रभुनाथ, मुन्नीलाल, जय सेन, रामबोद, जगदीश यादव, कामेश्वर सिंह, सेतु, जितेंद्र, हनुमान, रविंदर, रमाशंकर, इत्यादी लोग मौजूद रहे।
Report : पवन पाण्डेय , बरहज/देवरिया