नई दिल्ली : ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि प्रत्येक ग्रह एक अवधि के बाद राशि परिवर्तन करते हैं, जिनके कारण कई प्रकार के योग का निर्माण होता है. ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार, 22 अप्रैल को गुरु चंडाल योग बन रहा है. माना जाता है कि जब गुरु और राहु एकसाथ आकर युति का निर्माण करते हैं तो चांडाल योग बनता है. आपको बता दें कि गुरु राहु की यह युति 7 महीने तक साथ रहने वाली है. इसका असर सभी 12 राशियों पर भी पड़ेगा. माना जा रहा है कि गुरु चांडाल योग किसी के लिए सामान्य तो किसी के लिए अशुभ साबित हो सकता है.
मेष राशिः
इस राशि वालों के लिए गुरु चांडाल योग बेहद अशुभ रहने वाला है. शारीरिक कष्ट का सामना करना पड़ सकता है. साथ ही आर्थिक नुकसान हो सकता है. स्वास्थ्य संबंधी समस्या आ सकती है. मन के विचलित होने से परेशानी से जूझना पड़ सकता है.
मिथुन राशि:
मिथुन राशि (Gemini) के जातकों का चांडाल योग का नकारात्मक प्रभाव बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. अर्थशास्त्र के क्षेत्र में नुकसान हो सकता है. अशुभ समाचार प्राप्त होने के भी संकेत मिल रहे हैं. जल्दबाजी में फैसले लेने से बचें और धैर्य से काम लें, क्योंकि इससे कार्यक्षेत्र में समस्या उत्पन्न हो सकती है.
धनु राशिः
धनु राशि (sagittarius) वालों के लिए भी गुरु चांडाल योग अशुभ रहने वाला है. धनु राशि के जातक वाहन चलाते समय सावधान रहे. व्यापार में नुकसान होने की संभावना है. अज्ञात भय सतायेगा. इसलिए धैर्यपूर्वक काम करें. साथ ही व्यापार में भी हानि होने के संकेत मिल रहे हैं. दैनिक खर्चों में बढ़ोतरी होगी और आर्थिक रूप से परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. कार्यक्षेत्र में भी कुछ समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं.