संभल हिंसा: फुल एक्शन योगी सरकार, उपद्रवियों की अब खैर नहीं, पोस्टर लगेंगे-वसूली भी होगी

0 40

संभल: उत्तर प्रदेश के संभल में हिंसा का आज यानी बुधवार को चौथा दिन है। वहीं अब योगी सरकार ने हिंसा में शामिल पत्थरबाजों से वसूली का मन बना लिया है। ऐसे में इस पत्थरकांड में जिन-जिन लोगों के नाम सामने आए हैं। उनके पोस्टर भी क्षेत्र में लगाए जाएंगे। इसके लिए पुलिस महकमे और गृह विभाग ने जरुरी तैयारी भी शुरू कर दी है। सरकार के एक सीनियर अफसर ने इस बाबत जानकारी दी है।

जानकारी दें कि , उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा को लेकर अब तक 8 FIR दर्ज की गई है। 27 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जबकि 100 से ज्यादा आरोपियों की पहचान की गई है। पुलिस ने मोबाइ, सीसीटीवी और ड्रोन कैमरा से आरोपियों की पहचान की। इंटरनेट पर भी अगले 24 घंटे के लिए और पाबंदी लगी है। यहां बीते 48 घंटे से ज्यादा से नेट बंद है। पुलिस ने इस हिंसा में शामिल 100 दंगाईयों की पहचान की है, जिनके पोस्टर भी पुलिस चौराहों पर लगाएगी।

जानकारी दें कि, संभल शहर के मोहल्ला कोट पूर्वी में स्थित जामा मस्जिद के पिछले रविवार को हो रहे सर्वेक्षण के दौरान हिंसा भड़क उठी थी जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी। इस दौरान हुए पथराव में सार्वजनिक संपत्ति को भी नुकसान हुआ था। इस पर राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने आज बताया, “प्रदेश सरकार संभल में हुई हिंसा में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ सख्त रुख अपना रही है। पत्थरबाजों और उपद्रवियों के पोस्टर जगह-जगह लगाए जाएंगे और उनसे नुकसान की वसूली की जाएगी। उनकी गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले को इनाम भी दिया जा सकता है।”

जानकारी दें कि, योगी सरकार ने साल 2020 में भी इसी तरह की एक पहल में संशोधित नागरिकता कानून के विरोध में हुई हिंसा के आरोपियों के पोस्टर सार्वजनिक स्थानों पर लगवाए थे। ये पोस्टर राज्य की राजधानी सहित कई स्थानों पर लगाए गए थे, लेकिन बाद में अदालत के आदेश पर उन्हें हटा दिया गया था।

पता हो कि, संभल शहर के मोहल्ला कोट पूर्वी स्थित मुगल कालीन जामा मस्जिद में पिछले रविवार को अदालत के आदेश पर सर्वे का काम शुरू किया गया था। इसके विरोध में भड़की हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी तथा एक उप जिलाधिकारी समेत कम से कम 25 लोग घायल हो गए थे। इस दौरान हुए पथराव और आगजनी में सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचा था। पुलिस ने हिंसा के मामले में कुल सात मुकदमे दर्ज किये हैं। उनमें से एक मुकदमा संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर रहमान बर्क और संभल सदर सीट से सपा के विधायक इकबाल महमूद के बेटे सुहेल के खिलाफ भी दर्ज किया गया है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.