एयर इंडिया और एयर न्यूजीलैंज के बीच कोडशेयर पार्टनरशिप, कंपनी की बेहतरीन कोशिश

0 22

नई दिल्ली : एविएशन सेक्टर की बड़ी कंपनियों में से एक एयर इंडिया को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि एयर इंडिया और एयर न्यूजीलैंड ने बुधवार को कोडशेयर पार्टनरशिप का ऐलान किया है। दोनों एयरलाइंस भारत और न्यूजीलैंड के बीच में डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करने की उम्मीद की जा रही हैं। बुधवार को दोनों एयरलाइंस ने एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए एक समझौता ज्ञापन यानी एमओयू पर साइन कर दिया है। इस कॉन्ट्रेक्ट के अंतर्गत, भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और सिंगापुर के बीच में 16 रूट्स पर नई कोडशेयर पार्टनरशिप स्थापित की जाने वाली है।

दोनों एयरलाइंस ने कोडशेयर पार्टनरशिप की है, जिससे एक एयरलाइन अपने यात्रियों को पार्टनर एयरलाइन की फ्लाइट में एक ही टिकट पर बुकिंग कर सकती है। साथ ही, दोनों एयरलाइंस भारत और न्यूजीलैंड के बीच में साल 2028 के आखिर में डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करने की संभावनाएं तलाशेंगी। ये नई फ्लाइट डिलीवरी और संबंधित सरकारी परमिशन पर निर्भर करेगा।

पार्टनरशिप को लेकर एक्साइटेड
एयर इंडिया के सीईओ और एमडी कैंपबेल विल्सन ने कहा है कि हम एयर न्यूजीलैंड के साथ अपनी पार्टनरशिप को और मजबूत करने को लेकर एक्साइटेड हैं। ये पार्टनरशिप हाल ही में ऑल निप्पॉन एयरवेज, लुफ्तांथा ग्रुप और सिंगापुर एयरलाइंस के साथ हमारे कोडशेयर विस्तार के बाद आयी है।

इंडिया मेरे लिए महत्वपूर्ण बाजार
कैंपबेल विल्सन ने कहा है कि ये पार्टनरशिप हमारी मौजूदगी को और भी ज्यादा मजबूत करेगी और यात्रियों की यात्रा आसान बनी रहेगी। साथ ही ये भारत और न्यूजीलैंड के बीच डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करने की उम्मीद भी बढ़ा सकती है। उन्होंने कहा है कि हम एयर न्यूजीलैंड और संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर इस पर काम करने जा रहे हैं। एयर न्यूजीलैंड के सीईओ ग्रेग फोरान ने कहा है कि भारत उनके लिए एक जरूरी बाजार है।

कंपनी को बेहतरीन बनाने की कोशिश
आपको बता दें कि एयर इंडिया अपने यात्रियों को बेहतरीन सुविधा देने के लिए लगातार कोशिश कर रही है। पिछले हफ्ते ही खबर सामने आयी थी कि दिल्ली से मुंबई सहित कुछ बिजी रूट्स पर बढ़ती डिमांड को देखते हुए एयर इंडिया ने प्रीमियम इकोनॉमी सीट्स बढ़ाने का फैसला किया है। अब आप सिर्फ 599 रुपये से ज्यादा देकर नॉर्मल इकोनॉमी से प्रीमियम इकोनॉमी में अपग्रेड कर सकते हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.

17:48