Bhagwant Mann : भगवंत मान के शपथ समारोह में खर्च होंगे 2 करोड़…

0 512

Bhagwant Mann : पंजाब में आम आदमी पार्टी की नई बनी सरकार के मुख्यमंत्री भगवंत मान के शपथ ग्रहण समारोह पर 2 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च होने वाले है । सबसे मोटा खर्च खेतों से उजाड़ी पकने को तैयार गेहूं की हरी फसल और टेंट बनाने में होगा। शपथ ग्रहण समारोह में आने वालों के वाहनों की पार्किंग के लिए ही शहीद भगत सिंह के स्मारक के आसपास लगते 45 खेत किराये पर लिए गये है । इसके लिए उन्हें मुआवाजे का धोषणा की गई है ।

पार्किंग के लिए किराए पर लिए खेतों में खड़ी गेंहू की फसल पकने के लिए रेडी है । हरी फसल काट कर गुज्जर समुदाय के लोग अपने पशुओं के लिए चारे के रूप में प्रयोग करने के लिए ले गए हैं। खेतों को खाली कर पार्किंग बनाई जा रही है।

खटकड़कलां गांव में शपथ ग्रहण समारोह स्थल पर एक लाख लोगों के बैठने और भोजन की सुविधा होगी । पंडाल में 40 हजार कुर्सियां लगाने की योजना है । यहां 25 हजार गाड़ियों की पार्किंग होगी । में खड़ी गेहूं की हरी फसल को गुज्जर समुदाय के लोग अपने पशुओं के चारे के लिए काटकर ले जा रहे

Also Read:- PUNJAB ELECTION RESULT : आम आदमी पार्टी की लहर में ढह गए पंजाब के कई राजनितिक दिगज्ज !

शहीद स्मारक के पास जमीन को साफ कर यहां पर डोम स्टाइल में टेंट लगाया जाएगा । डोम और टेंट का सामान कई ट्रकों में यहां पहुंच चुका है और मजदूर दिन-रात इसे इंस्टॉल करने में लग गये हैं। समारोह में आने वाले लोगों के लिए ठंडे पानी की छबील के अलावा खाने का इंतजाम भी होगा ।

रिर्पोट शिवी अग्रवाल

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.