नई दिल्ली : सनातन धर्म को मानने वाले लोगों को महाशिवरात्रि के महापर्व का बेसब्री से इंतजार रहता है. महाशिवरात्रि का महापर्व इस साल 18 फरवरी को है. महाशिवरात्रि के दिन देवाधिदेव महादेव की विधि-विधान पूर्वक पूजा-अर्चना की जाती है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन अगर सच्चे मन और श्रद्धा से भगवान शिव की आराधना की जाए, तो सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. लेकिन ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक महाशिवरात्रि के दिन कुछ राशियों के जातकों की किस्मत खुलने वाली है. यानी कि कुछ राशि के जातक महाशिवरात्रि के दिन मालामाल हो सकते हैं.
ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि 18 फरवरी को महाशिवरात्रि का महापर्व पड़ रहा है. भगवान शिव की कृपा तीनों लोक में है. भगवान शिव के बारे में जितना कहा जाए वह कम है. वरदानी, अभय दानी देवाधिदेव महादेव वह सब भोलेनाथ ही हैं. इस बार की शिवरात्रि दुर्लभ संयोग के साथ है. इस महाशिवरात्रि पर कुछ राशिफल पर भगवान शिव की विशेष कृपा बन रही है. राशियों की बात करें तो कुछ राशि के जातकों पर भगवान शिव की विशेष कृपया बन रही है. ऐसे जातकों को प्रातः काल ब्रह्मा मुहूर्त में स्नान ध्यान कर देवाधिदेव महादेव को तांबे के लोटे में किसी पवित्र नदी से जल लेकर उसमें अक्षत डालें. उसके बाद भगवान शिव पर अर्पित करें. ऐसा करने से शिव भक्तों पर भगवान शिव की विशेष कृपा बनी रहेगी.
मेष राशि : महाशिवरात्रि के दिन इस राशि के जातकों पर भगवान शिव की असीम कृपा रहेगी. देवाधिदेव महादेव के प्रिय राशि में मेष राशि भी माना जाता है. महाशिवरात्रि के दिन इस राशि के जातकों को भगवान शंकर की तरफ से मनवांछित फल मिलने की उम्मीद है.
वृश्चिक राशि : महाशिवरात्रि पर इस राशि के जातकों पर भगवान शंकर की विशेष कृपया बनी रहेगी. महाशिवरात्रि के दिन अगर इस राशि के जातक भगवान शिव के शिवलिंग पर जल अर्पित करेंगे तो उनका भाग्य उदय होगा.
तुला राशि : तुला राशि के जातकों के लिए महाशिवरात्रि काफी महत्वपूर्ण है. क्योंकि इस राशि के जातक महाशिवरात्रि के दिन धनलक्ष्मी की महादेव के आशीर्वाद से विशेष कृपया बनेगी.
मकर राशि : महाशिवरात्रि के दिन मकर राशि के जातकों के लिए भी शुभकारी माना जा रहा है. मकर राशि के जातकों को महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव की विधि-विधान पूर्वक पूजा अर्चना करना चाहिए. ऐसा करने से भगवान शंकर छप्पर फाड़ कर बरकत करेंगे.
कुंभ राशि : महाशिवरात्रि के दिन इस राशि के जातकों के लिए भगवान शंकर की विशेष कृपया रहेगी. क्योंकि भगवान शंकर के प्रिय राशियों में से एक कुंभ राशि को भी माना जाता है. महाशिवरात्रि के दिन इस राशि के जातकों को भगवान शंकर के ओम नमः शिवाय मंत्र का जाप करना चाहिए.