फतेहगढ़: पंजाब के फतेहगढ़ साहिब के माधोपुर के पास रविवार को सुबह- सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यहां दो मालगाड़ियों के बीच आपस में टक्कर हो गया। इस हादसे में दो लोको पायलट घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है । दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। दोनों को पटियाला के राजिंद्रा अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
सुबह पौने चार बजे हुआ हादसा
राजकीय रेलवे पुलिस जीआरपी सरहिंद पुलिस स्टेशन रतन लाल ने बताया कि सुबह करीब 3:45 बजे हमें सूचना मिली कि दुर्घटना हुई है। हम मौके पर पहुंच गए हैं। दो लोको पायलट घायल हो गए हैं और उन्हें फतेहगढ़ साहिब के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। ये हादसा मालगाड़ियों के लिए बने डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ट्रैक के न्यू सरहिंद स्टेशन के पास हुआ है।
कैसे हुआ हादसा
हादसे की वजह बताई जा रही है कि यहां कोयले से लदी 2 मालगाड़ियां खड़ी थीं। इन्हें पंजाब में रोपड़ जाना था, इसी बीच एक मालगाड़ी का इंजन खुलकर दूसरी से टकरा गई। इसके बाद इंजन पलटकर अंबाला से जम्मू तवी की तरफ जा रही पैसेंजर गाड़ी समर स्पेशल में जाकर फंस गई। हालांकि पैसेंजर ट्रेन में दूसरा इंजन लगाकर रवाना कर दिया गया।
इंजन से शीशे को तोड़कर निकाले बाहर
हादसे की सूचना पाते ही रेलवे के कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंच गए। उन्होंने तत्काल इंजन से शीशे को तोड़कर अंदर फंसे लोको पायलट बाहर निकाले। घायल लोको पायलट विकास कुमार और हिमांशु कुमार की हालत गंभीर देख उन्हें तुरंत अस्पताल भिजवाया गया। दोनों लोको पायलट उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले हैं।
हादसे की जांच के आदेश
हादसे के बाद अंबाला डिवीजन के डीआरएम रेलवे, जीआरपी और आरपीएफ के सीनियर अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए। घटना स्थल का अधिकारियों ने मुआयना किया। इसके बाद हादसे की जांच के आदेश दिए।