नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाला केस में आज CBI मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंची है। अवकाशकालीन पीठ के न्यायाधीश अमिताभ रावत के समक्ष उन्हें पेश किया गया है। वहीं CBI ने पूछताछ के लिए अदालत से अरविंद केजरीवाल की हिरासत मांगी है, जो कोर्ट ने दे दी है।
इसके साथ ही CBI को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ट्रायल कोर्ट में पेश करने की अनुमति मिल गई। ऐसे में केजरीवाल को आज संबंधित अदालत में पेश किया जाएगा। कोर्ट की अनुमति के बाद केजरीवाल से CBI कोर्ट में ही पूछताछ कर रही है। मामले पर आज कोर्ट ने कहा कि जांच और पूछताछ के लिए आवेदन दायर किया गया था। इसे स्वीकार कर लिया गया है। बता दें कि, कल सीबीआई ने प्रोडक्शन वारंट के लिए आवेदन किया था।
गौरतलब है कि, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें अब और बढ़ती कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक तरफ जहां यह लग रहा था कि जल्द ही उन्हें मनी लांड्रिंग केस से निजात मिल जाएगी, वहीं दूसरी तरफ अब CBI का फंदा उन्हें जकड़ने की तैयार है। सीबीआई ने बीते सोमवार को भी तिहाड़ जेल के अंदर मुख्यमंत्री केजरीवाल से घंटों पूछताछ की थी।