Big Breaking: खंडवा में आग का तांडव, मशाल जुलूस के दौरान भड़की आग, 50 घायल, 12 गंभीर

0 55

खंडवा: मध्य प्रदेश के खंडवा से मिली एक खबर के अनुसार यहां एक मशाल जुलूस के समापन समारोह में हादसा हो गया। कहा जा रहा है कि, यहां जुलूस के बाद मशालें रखते समय कुछ मशालें उलटी हो गईं और आग भड़क गई। इस भयंकर हादसे में 50 से ज्यादा लोग झुलस गए। उन्हें इलाज के लिए फिलहाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

खबर है कि इस जुलूस में एक हजार से ज्यादा मशालें थीं। वहीं इनमें से 200 मशालें जलाई गईं थी। मशाल में लकड़ी का बुरादा और कपूर का चूरा था, जिससे आग और ज्यादा भड़क गई। कहा जा रहा है कि, मशाल जुलूस का आयोजन राष्ट्र भक्त वीर युवा मंच ने किया था। आग लगने से जो 50 लोग झुलस गए, उनमें से 12 की हालत गंभीर है। 26/11 के शहीदों के लिए श्रद्धांजलि सभा के दौरान यह हादसा हुआ। खंडवा के घंटाघर चौक पर बीते गुरुवार की रात मशाल जुलूस के दौरान ये हादसा हुआ। मशाल में तेल गिरने से आग बुरी तरह फैली, घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार बीते गुरुवार को खंडवा में पूर्व में हुए तिहरे हत्याकांड एवं आतंकवाद के विरोध में राष्ट्र भक्त वीर युवा मंच द्वारा मशाल मार्च निकाला गया था। इस आयोजन के मंचीय कार्यक्रम में हैदराबाद की गोशामहाल विधानसभा से विधायक टी राजा और भाजपा की महिला नेत्री नाजिया इलाही खान भी शामिल हुई थीं।

वहीं सोशल मिडीया में इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। यहां खंडवा के घंटाघर चौक पर आग भड़कने से भगदड़ के हालात बन गए थे। वहीं वीडियो में दिख रहा है कि लोग तेजी और बदहवास से यहां-वहां भाग रहे हैं। इस घटना में घायल लोगों को जिला अस्पताल लाया गया। इधर, जानकारी मिलते ही और खबर लिखे जाने तक पुलिस और प्रशासन के अधिकारी जिला अस्पताल पहुंच गए हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.