Big Breaking: मंदसौर में दर्दनाक हादसा, चंबल नदी में नाव पलटने 7 लोग डूबे, 4 लोगों की मौत

0 181

मंदसौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मंदसौर (Mandsaur) में चंबल नदी में बड़ा हादसा हो गया. यहां एक नाव पलटने से सात लोग डूब गए. इनमें से अब तक चार के शव मिल चुके हैं. वहीं दो लोगों को बचा लिया गया है, जबकि एक की तलाश की जा रही है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. घटना की जांच की जा रही है.

जानकारी के अनुसार, मंदसौर जिले के श्यामगढ़ थाना (Shyamgarh Police Station) अंतर्गत चंबल नदी में नाव पलट गई. हादसे के वक्त नाव में 7 लोग सवार थे. अब तक चार लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं. दो लोगों को नदी से सुरक्षित निकाल लिया, वहीं एक की तलाश की जा रही है. हादसे की जानकारी के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से रेस्क्यू शुरू कराया. पुलिस इस हादसे की जांच कर रही है.

मंदसौर के कलेक्टर गौतम सिंह (Collector Gautam Singh) ने बताया कि शामगढ़ तहसील के गांव तोलाखेड़ी (tolakhedi) में गांधी सागर बेक वाटर क्षेत्र में गांव वाले खेती करते हैं. खेती-बाड़ी करने के लिए गांव वाले एक कच्चे रास्ते का प्रयोग करते हैं.उन्होंने कहा कि आवागमन के दौरान गांधी सागर (Gandhi Sagar) बेक वाटर क्षेत्र में 7 लोग डूब गए. दो लोगों को तत्काल मौके पर बचा लिया गया. चार लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं. शामगढ़ अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए शवों को भेज दिया गया है.

बता दें कि राजस्थान के कोटा जिले के इटावा में बीते साल बूंदी के पास चंबल नदी में एक नाव अचानक पलट गई थी. इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई थी. इस नाव पर करीब 25 से 30 लोग सवार होकर कलमेश्वर धाम के दर्शन करने जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया था. इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया था, जिसमें देखा गया था कि नाव में क्षमता से अधिक लोग बैठे थे. इसके अलावा नाव में कुछ सामान और वाहन भी रखे थे. नदी के बीच जाते ही अचानक नाव पलट गई. नाव में सवार लोगों में महिलाएं और बच्चे भी थे.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.