मोदी सरकार का बड़ा फैसला, देशभर में 85 नए केंद्रीय और 28 नवोदय विद्यालय खोलने का ऐलान

0 36

नई दिल्ली। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा (Quality Education) अंतिम छोर पर बैठे लोगों तक पहुंचाने में जुटी केंद्र सरकार (Central Government) ने देश में 85 केंद्रीय विद्यालयों (85 Kendriya Vidyalayas) और 28 नए नवोदय विद्यालयों (28 new Navodaya Vidyalayas) को खोलने की घोषणा की है। सर्वाधिक 13 केंद्रीय विद्यालय जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में खोले जाएंगे। जिन 28 नए नवोदय विद्यालयों को खोलने की घोषणा की गई है, उनमें सबसे अधिक आठ नवोदय विद्यालय अरुणाचल प्रदेश में खोले जाएंगे।

आठ सालों में आठ हजार करोड़ रुपये से अधिक खर्च होंगे
इन विद्यालयों के खोलने पर अगले आठ सालों में आठ हजार करोड़ रुपये से अधिक खर्च होंगे। यह सभी पीएम-श्री स्कूलों के रूप में कार्य करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में शुक्रवार को हुई कैबिनेट बैठक में यह अहम फैसला लिया गया है।

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि ये 85 नए केंद्रीय विद्यालय देश के 19 राज्यों में खोले जाएंगे। इनमें दिल्ली के खजूरी खास में भी एक केंद्रीय विद्यालय खोला जाएगा। उन्होने बताया कि 85 नए केंद्रीय विद्यालयों के खुलने से इनमें 82 हजार से अधिक छात्रों को शिक्षा मिल सकेगी।

शिक्षा क्षेत्र को बढ़ावा देने की दिशा में बड़ा कदम
इसके साथ ही पांच हजार से अधिक लोगों को शिक्षक सहित दूसरे पदों पर नौकरी मिलेगी। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कैबिनेट के इस फैसले को शिक्षा क्षेत्र को बढ़ावा देने की दिशा में बड़ा कदम बताया है। उन्होंने कहा कि इस फैसले से 21 वीं सदी के लिए ग्लोबल सिटिजन को तैयार करने में मदद मिलेगी। कैबिनेट ने कर्नाटक के शिमोगा जिले में पहले से मौजूद एक केंद्रीय विद्यालय को अपग्रेड भी किया है।

वहीं 28 नए नवोदय विद्यालयों के खुलने से 15 हजार से अधिक छात्रों को इनमें प्रवेश मिलेगा। साथ ही 1300 से अधिक नए लोगों को शिक्षक सहित दूसरे पदों पर नौकरी भी मिलेगी। केंद्रीय विद्यालय को खोलने पर जहां लगभग 5872 करोड़ खर्च होंगे, वहीं नवोदय विद्यलायों को खोलने पर 2360 करोड़ खर्च होंगे। मौजूदा समय में 1,256 केंद्रीय विद्यालय हैं। इनमें से तीन विदेश – मॉस्को, काठमांडू और तेहरान में हैं।

किस राज्य में कितने नए केद्रीय विद्यालय खुलेंगे
जम्मू-कश्मीर-13
मध्य प्रदेश-11
राजस्थान- 09
ओडिशा- 08
आंध्र प्रदेश- 08
उत्तर प्रदेश- 05
उत्तराखंड- चार
छत्तीसगढ- चार
हिमाचल प्रदेश- चार
कर्नाटक-तीन व एक अपग्रेड
गुजरात-तीन
महाराष्ट्र-तीन
झारखंड- दो
तमिलनाडु-दो
त्रिपुरा-दो-
दिल्ली-एक
अरुणाचल प्रदेश-एक
असम-एक-केरल-एक
किस राज्य में कितने नए नवोदय खुलेंगे
अरुणाचल प्रदेश-आठ-
तेलंगाना-सात- असम-छह-
मणिपुर-तीन-
बंगाल-दो-
कर्नाटक-एक-
महाराष्ट्र-एक
उत्तर प्रदेश के इन जिलों में खुलेंगे नए केंद्रीय विद्यालय
प्रयागपुर जौनपुर, महराजगंज, बिजनौर, चांदपुर अयोध्या, कन्नौज

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.