Tata Steel Plant Blast:जमशेदपुर के टाटा स्टील प्लांट में हुआ बड़ा धमाका, 3 घायल।

0 584

Tata Steel Plant Blast:शनिवार को झारखंड के जमशेदपुर में टाटा स्टील के कोक प्लांट में बड़ा हादसा हुआ। प्लांट में सबसे पहले एक जोरदार धमाका हुआ, फिर उसके बाद वह भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद वहां अफरा तफरी मच गई। सूत्रों के मुताबिक, इस आग को बुझाने के लिए मौके पर फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियों बुलाई गई। आपको बता दें कि यह आग प्लांट में गैस कटिंग और वेल्डिंग के दौरान गैस लीक होने से हुआ। इस घटना पर अफ़सोस जताते हुए झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी ट्वीट किया है।

Also Watch Video:Breaking News: Tata Steel Jamshedpur के Coke Plant में जबरदस्त विस्फोट, एक जख्मी, दहशत में लोग

टाटा स्टील ने एक बयान में बताया कि यह हादसा शनिवार सुबह करीब 10.20 बजे हुआ। यह धमाका कोक प्लांट की बैटरी नंबर 6 की गैस लाइन से गैस लीक होने से हुआ। हालांकि हादसे के बाद बैटरी नंबर 6 को तुरंत बंद कर दिया गया। आपको बता दें की घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। हादसे के बाद पूरे इलाके को खाली करा, हालात पर काबू पा लिया गया हैं। इस पूरे में हादसे में प्लांट में काम करने वाले 3 वर्कर घायल हो गए।

Also Read:-Gyanwapi Masjid Case: ज्ञानवापी मस्जिद मामले में का मुद्दा गरमाया , कोर्ट में मुस्लिम पक्ष ने कमिश्नर बदलने की मांग

रिपोर्ट : अमृतरश्मि

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.