नई दिल्ली : इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया 5 मैच की बॉर्डर गावास्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जा रहा है। पहली पारी में 150 रन पर सिमटने के बावजूद भारतीय टीम ने मेजबानों पर शिकंजा कसा हुआ है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के 67 के स्कोर पर 7 विकेट चटका दिए हैं। भारत के पास अभी भी 83 रनों की बढ़त है। टीम इंडिया की नजरें दूसरे दिन कंगारुओं को जल्द से जल्द समेटने पर होगी। भारत को 150 के स्कोर तक पहुंचाने में केएल राहुल और नीतिश रेड्डी के साथ विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अहम भूमिका निभाई।
पंत ने 7वें विकेट के लिए नीतिश रेड्डी के साथ 48 रनों की साझेदारी की। इस दौरान पंत ने 78 गेंदों का सामना कर 3 चौकों और 1 गगनचुंबी छक्के की मदद से 37 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। इस पारी के दम पर पंत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में एक बड़ा कारनामा कर दिया है।
वह डब्ल्यूटीसी के इतिहास में बतौर विकेट कीपर 2000 रन का आंकड़ा छूने वाले दुनिया के पहले विकेट कीपर बन गए हैं। जी हां, डब्ल्यूटीस में 30 मैच की 52 पारियों में पंत के नाम अब 2034 रन है। पंत का औसत इस दौरान 42.37 का है तो हाईएस्ट स्कोर 146 का है।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा रन
2034 – ऋषभ पंत (52 पारी)
1880 – मोहम्मद रिज़वान (52 पारी)
1395 – लिटन दास (38 पारी)
1356 – एलेक्स कैरी (48 पारी)
1129 – जोशुआ दा सिल्वा (52 पारी)
1100 – टॉम ब्लंडेल (43 पारी)
1067 – निरोशन डिकवेला (36 पारी)
ऋषभ पंत से दूसरी पारी में भी रहेगी आस
पहली पारी में 37 रनों का अहम योगदान देने के बाद ऋषभ पंत से दूसरी पारी में भी एक स्पेशल इनिंग की आस रहेगी। ऑस्ट्रेलिया को अगर भारत 100 रन के अंदर समेट दूसरी पारी में 200 रन भी बनाता है तो कंगारुओं के लिए पर्थ की इस उछालभरी पिच पर 250 रन चेज करना मुश्किल हो जाएगा।