सीमा हैदर पर बन रही फिल्म के पहले गाने में ही हो गई बड़ी गलती, पाकिस्तान में दिखा भारत का झंडा

0 188

नई दिल्ली : मोहब्बत की खातिर पाकिस्तान से चार बच्चों के साथ भारत (India) आने वाली सीमा हैदर पर फिल्म (Movie) बनाई जा रही है. फिल्म का नाम कराची टू नोएडा है. इस फिल्म का थीम सॉन्ग बीते रोज़ रिलीज़ किया गया है. इस फिल्म में फरहीन फलक सीमा हैदर के किरदार में है. गाने (Song) में भी फरहीन ही दिखाई दे रही हैं. हालांकि पहले ही गाने में मेकर्स ने एक बड़ी गलती कर दी.

गाने की शुरुआत में फरहीन को मोबाइल में गेम खेलते दिखाया गया है. इसके बाद वो अपने बच्चों के साथ पाकिस्तान का पासपोर्ट लेकर घर से निकलती हैं. एक ऑटो में, जिसमें कई जगह चांद सितारे चिपके दिख रहे हैं और 786 नंबर लिखा दिख रहा है, उसमें फरहीन बैठकर घर से निकल जाती है.

एक सीन में दिखाया गया है कि फरहीन किताब के अंदर पाकिस्तान का पासपोर्ट लेकर ऑटो रिक्शा में बैठी है. उसके पीछे सड़क है और सड़क के किनारे भारत का झंडा है. पाकिस्तान में भारत का झंडा हैरान करता है. इस सीक्वेंस के बाद सीमा हैदर को बॉर्डर की तारों के पास रोता दिखाया जाता है. हालांकि बाद में उसी जगह के सीन में तिरंगा झंडा नहीं दिखता.

इसके बाद फरहीन अपने बच्चों के साथ हवाई जहाज़ में बैठती है और पाकिस्तान से बाहर निकल जाती है. गाने में दिखाया गया है कि भारत आकर फरहीन फलक देश का झंडा लहरा रही है. मंदिर जा रही है और पूजा कर रही है. घाट पर दूसरी महिलाओं को देखकर पूजा करना सीख रही है. हालांकि गाने में सचिन मीणा के किरदार की झलक नहीं दिखाई गई है.

कराची टू नोएडा फिल्म का निर्माण जानी फायरफॉक्स के बैनर तले हो रहा है. सीमा हैदर पर बन रही इस फिल्म को अमित जानी प्रोड्यूस कर रहे हैं. निर्देशन की जिम्मेदारी भरत सिंह को दी गई है. गाने के लिरिक्स अमित जानी ने लिखे हैं और इसे प्रीति जानी ने गाया है.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.