नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में ‘PVR’ के पास धमाका हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक ये धमाका पीवीआर (PVR) के पास हुआ है। इस बारे में दिल्ली पुलिस को भी जानकारी दे दी गई है। फिलहाल पुलिस इस धमाके की जांच करने में लगी है। फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर मौजूद है।
ऐसा बताया जा रहा है कि पीवीआर के पास बंसी स्वीट्स के सामने से 11 बजकर 48 मिनट पर पुलिस को इस धमाके के बारे में एक कॉल मिली है। इस बाबत दिल्ली अग्निशमन सेवा ने आज जानकारी देते हुए कहा कि , ‘‘हमें प्रशांत विहार इलाके में धमाके के बारे में सुबह 11 बजकर 48 मिनट पर सूचना मिली। हमने दमकल की चार गाड़ियों को मौके पर भेजा। हमारी टीम बाकी जानकारी का पता लगा रही हैं।” इस बारे में विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।
सिलेंडर ब्लास्ट की आशंका
पुलिस सूत्रों कि मानें तो यह सिलेंडर ब्लास्ट हो सकता है। मामले पर पुलिस ने बताया कि विस्फोट से, पास में खड़े एक तिपहिया वाहन के चालक को मामूली चोटें आई हैं। पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘हमें सुबह 11 बजकर 48 मिनट पर प्रशांत विहार इलाके में धमाके की सूचना मिली। हमने दमकल की चार गाड़ियों को मौके लिए रवाना कर दिया। हमारी टीम बाकी जानकारी जुटा रही हैं।”इस बाबत पुलिस ने एक बयान में बताया कि पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) इकाई को प्रशांत विहार इलाके में बम जैसे धमाके की सूचना मिली। बम निरोधक दस्ता, श्वान दस्ता, स्थानीय पुलिस बल और दिल्ली अग्निशमन सेवा घटनास्थल पर मौजूद हैं।
#WATCH | Delhi Police cordon off area in Prashant Vihar where an explosion is reported; CRPF personnel also present pic.twitter.com/p49X7AtNAm
— ANI (@ANI) November 28, 2024
पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह धमाका भी वैसा ही है जैसा कि पिछले माह प्रशांत विहार में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) स्कूल की चारदीवारी के पास हुआ था। सूत्र ने कहा, ‘‘लेकिन यह बेहद कम तीव्रता का धमाका था जो मिठाई की दुकान के सामने हुआ। हम अभी दोनों मामलों को एक साथ जोड़ नहीं सकते।” अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राजीव रंजन समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। वहीं प्रशांत विहार में यह दूसरी ऐसी घटना है। बता दें कि, इससे पहले बीते 20 अक्टूबर को CRPF पब्लिक स्कूल के पास भी इसी तरह का एक विस्फोट हुआ था।