लखनऊ से बड़ी खबर, पीएफआई से जुडे़ तीन लोग गिरफ्तार

0 196

लखनऊ। पीएफआई के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत उत्तर प्रदेश की स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) ने बुधवार को लखनऊ के अलग-अलग थाना क्षेत्र से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से आपत्तिजनक दस्तावेज, मोबाइल एवं लैपटॉप समेत अन्य चीजे मिली है।

जानकारी के मुताबिक, सुरक्षा जांच एजेंसी देश विरोधी गतिविधियों शामिल पीएफआई से जुडे लोगों की धरपकड़ कर रही है। इन लोगों की तलाश में टीमें उत्तर प्रदेश के कई जिलों में डेरा डाले हुए हैं। इसी क्रम में गुडम्बा थानाक्षेत्र के पलका गांव से मोहम्मद आबिद, कृष्णानगर इलाके के आजादनगर से दिलशाद और कैसरबाग क्षेत्र से मो. हाशमी को गिरफ्तार किया गया है। वह मूल रूप से हमीरपुर के राठ फरसोलियाना का रहने वाला है। इनके पास से मोबाइल, आपत्तिजनक दस्तावेज, बैग, आईईडी बनाने से संबंधित दस्तावेज मिले हैं। हालांकि अधिकारियों की ओर से इस संबंध में कोई भी जानकारी नहीं मिली है।

दिलशाद पीएफआई के सहयोगी संगठन एसडीपीआई का प्रदेश सचिव बताया जा रहा है। वह सीए-एनआरसी के विरोध प्रदर्शन को भड़काने में जेल गया था। जमानत पर रिहा होने के बाद उसने पीएफआई के लिए काम करना शुरू कर दिया था।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.