बड़ा झटका; LPG सिलेंडर हुआ महंगा, जानिए क्या है नया रेट

0 45

नई दिल्ली: साल के आखिरी महीने दिसंबर की पहली तारीख को आम जनता का जोर का झटका लगा है। जनता को एक बार फिर महंगाई का मार झलनी पड़ेगी। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 1 दिसंबर से रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं। कंपनियों ने सभी शहरों में संशोधित कीमतें जारी की हैं, जिसके मुताबिक 19 किलो वाला रसोई गैस सिलेंडर लगभग 18 रुपये महंगा हुआ है।

वहीं 14 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में फिलहास कोई बदलाव नहीं हुए हैं। दिल्ली से लेकर मुंबई और कोलकाता से लेकर चेन्नई तक 10 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़े हैं। 1 दिसंबर को देश की राजधानी दिल्ली में अब 19 किलो वाला रसोई गैस सिलेंडर 1818.50 रुपये का हो गया है, जो पहले 1802 रुपये का था। कोलकाता में यह कमर्शियल सिलेंडर अब 1927 रुपये का हो गया है, पहले ये 1911.50 रुपये का था।

इसके साथ ही अगर मुंबई की बात करें तो 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत 1754.50 रुपये थी, जो अब बढ़कर 1771 रुपये हो गई है। जबकि चेन्नई में अब तक यह सिलेंडर 1964.50 रुपये में मिल रहा था, जो अब 1 दिसंबर से 1980.50 रुपये का हो गया है।

जानकारी के लिए बता दें कि पिछले महीने की पहली तारीख यानी 1 नवंबर को भी 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी। उस समय दिल्ली में सिलेंडर की कीमत 1740 रुपये से बढ़कर 1802 रुपये, कोलकाता में सिलेंडर 1850.50 रुपये से बढ़कर 1911.50 रुपये और मुंबई में 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1692.50 रुपये की जगह 1754 रुपये कर दिया गया था।

गौरतलब है कि लंबे समय से 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में इजाफा हो रहा है, जिससे आम जनता को काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है। हालांकि राहत वाली बात ये भी है कि 14 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली में इसकी कीमत 803 रुपये, कोलकाता में 829 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये पर बरकरार है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.