नई दिल्ली : सुरक्षाबलों ने मंगलवार को श्रीनगर में हुई मुठभेड़ में एक बड़ी सफलता हासिल की. 20 अक्टूबर को गगनगीर (Gagangir) में सुरंग कंपनी के शिविर स्थल पर हुए हमले में शामिल सबसे वांटेड आतंकी को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया. आतंकवादी की पहचान जुनैद रमजान भट के रूप में हुई है, जो श्रीनगर के बाहर हारवन के ऊपरी इलाकों में रात भर चले अभियान में मारा गया. मुठभेड़ स्थल से एक एम4 यूएस निर्मित कार्बाइन बरामद की गई.
जिस इलाके में मुठभेड़ हुई, वह दाचीगाम नेशनल पार्क के पास है और गांदरबल-श्रीनगर-त्राल पर प्रमुख आतंकवादी घुसपैठ ट्रैक पर है. 20 अक्टूबर को गगनगीर सोनमर्ग में हुए हमले में सात लोग मारे गए थे. दो आतंकवादियों ने शिविर स्थल पर हमला किया था और दोनों हमलावर कैमरे में कैद हो गए थे, जिससे उनकी पहचान हो गई. मुठभेड़ में मारा गया जुनैद रमजान भट, दक्षिण कश्मीर के कुलगाम इलाके का स्थानीय लश्कर-ए-तैयबा कमांडर है और पिछले कई सालों से सक्रिय था.
गांदरबल के सोनमर्ग इलाके में सुरंग परियोजना का निर्माण कर रही एक निजी कंपनी के श्रमिकों के शिविर पर हमले के दौरान, छह निर्माण श्रमिकों और एक डॉक्टर की मौत हो गई. पाकिस्तान स्थित आतंकी समूह लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े द रेजिस्टेंस फ्रंट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है, जबकि सुरक्षा बलों ने शुरुआत में हमलावर की पहचान हुरेरा और खुबैब के रूप में की थी, लेकिन कुछ समय बाद हमलावरों में से एक का नाम स्थानीय बताया गया और माना जा रहा है कि दोनों गांदरबल और हरवान के बीच घूम रहे हैं.