Bigg Boss 17 Nomination: बिग बॉस में हुआ चौंकाने वाला नॉमिनेट, केवल 2 कंटेस्टेंट सुरक्षित

0 164

नई दिल्‍ली (New Dehli)। ‘बिग बॉस 17’ (‘Bigg Boss 17’)फिनाले की ओर तेजी से बढ़ रहा है। अब हर एक दिन सभी कंटेस्टेंट (contestant)के लिए चुनौती भरा है। सभी की कोशिश फाइनलिस्ट (finalist)बनने की होगी। ऐसे में नॉमिनेशन में नाम आना किसी खतरे से कम नहीं है। कोई भी कंटेस्टेंट इस मुकाम तक आकर घर तो नहीं जाना चाहेगा। रविवार को शो में नॉमिनेशन टास्क हुआ और जानकर हैरान होंगे कि इस हफ्ते केवल 2 लोग सुरक्षित हैं। इसका मतलब है कि 7 लोग नॉमिनेट हुए हैं। फैन्स को अपने चहेते कंटेस्टेंट को सुरक्षित करने के लिए पूरा जोर लगाना होगा। यह एपिसोड सोमवार को प्रसारित होगा।

नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट की जानकारी आई है। ‘बिग बॉस’ के फैन पेज द खबरी ने बताया कि केवल अंकिता लोखंडे और ईशा मालवीय इस हफ्ते सुरक्षित हुई हैं। बाकी सभी लोग नॉमिनेट हुए हैं। जिन लोगों पर खतरा मंडरा रहा है उनके नाम हैं- अरुण माशेट्टी, समर्थ जुरेल, आयशा खान, अभिषेक कुमार, मन्नारा चोपड़ा, विकी जैन और मुनव्वर फारूकी। कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा, ‘अरुण तो गयो समझो।’ एक ने कहा, ‘आयशा ही जाएगी इस बार पक्का।’ एक यूजर लिखते हैं, ‘अरुण के जाने का टाइम आ गया है।’ एक अन्य ने कहा, ‘चिंटू और अरुण दोनों को एलिमिनेट हो जाना चाहिए अब। ज्यादातर लोगों ने अरुण का ही नाम लिया है।’

‘बिग बॉस 17’ में समर्थ जुरेल को थप्पड़ मारने के बाद अभिषेक कुमार की वापसी हो गई है। शनिवार को वीकेंड का वार में अभिषेक का एविक्शन ही छाया रहा। सलमान ने समर्थ को जमकर फटकारा। उन्होंने अंकिता और अन्य कंटेस्टेंट से यह सवाल पूछा कि अगर समर्थ जुरेल और ईशा मालवीय ने अभिषेक को उकसाया नहीं होता तो उनका क्या रिएक्शन होता। सलमान ने कहा कि यह समर्थ की प्री-प्लानिंग थी कि अभिषेक को इस तरह से बाहर किया जाए। उन्होंने मुनव्वर फारूकी को भी डांट लगाई कि जब समर्थ उकसा रहे थे तो किसी ने उन्हें रोकने की कोशिश नहीं की।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.