Bihar Board 12th Result 2025 : बिहार बोर्ड इंटरमीडियट का परिणाम घोषित, 86.5 फीसदी विद्यार्थी पास, यहां देखें रिजल्ट
Bihar Board 12th Result 2025 : बिहार बोर्ड ने इंटरमीडियट का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है।परीक्षार्थी अपना परिणाम interresult2025 एवं interbiharboard.com पर जाकर देख सकते हैं। परीक्षा में कुल 86.5 फीसदी विद्यार्थी सफर हुए हैं। आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस तीनों स्ट्रीम का परिणाम बोर्ड ने एक साथ जारी कर दिया है।
बिहार बोर्ड इंटरमीडियट यानी 12वीं की परीक्षा 1 से 15 फरवरी के बीच आयोजित की गई थी। परीक्षा में परीक्षा में 12 लाख 92 हजार, 313 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था। इसमें 6, 41 हजार 847 छात्राएं और 6,50,466 छात्र शामिल थे। कुल 38 जिलों में 1677 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।
पिछले साल के मुकाबले लगभग एक फीसदी गिरा परिणाम
बिहार बोर्ड 12वीं के परीक्षा परिणाम की बात करें तो पिछले साल के मुकाबले इस बार भी पास प्रतिशत में कोई खास अंतर नहीं आया है। हालांकि इस पास परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत करीब 1 फीसदी गिर गया है। इस बार जहां 86.5 फीसदी परीक्षार्थी सफल हुए हैं तो वहीं वर्ष 2024 में 12वीं के रिजल्ट का पास प्रतिशत 87.21 फीसदी रहा था।
स्ट्रीम वाइज ये रहा परिणाम
इस कामर्स के विद्यार्थियों ने बाजी मारी है। उत्तीर्ण प्रतिशत की बात करें तो कामर्स में कुल 94.77 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए हैं। जबकि साइंस में 89.59 विद्यार्थी और आर्ट्स में 82.75 स्टूडेंट्स को सफलता मिली है। पिछले साल यानी 2024 में भी कॉमर्स का परिणाम सर्वाधिक 94.88 फीसदी रहा था। जबकि साइंस में 87.7 प्रतिशत और आर्ट्स में 86.15 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे।
37 दिनों में जारी किया रिजल्ट
बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट इस बार मात्र 37 दिनों के अंदर जारी कर दिया गया है। 12,80,211 छात्रों का परीक्षा परिणाम जारी किया गया है। कॉपियों का मूल्यांकन भी 27 फरवरी से 8 मार्च तक किया गया था। इसके बाद आज दोपहर डेढ़ बजे रिजल्ट जारी कर दिया गया है।
मोबाइल पर ऐसे देखें रिजल्ट
- गूगल प्ले स्टोर पर जाएं।
- BSEB बिहार बोर्ड मोबाइल ऐप को डाउनलोड कर लें।
- ऐप खोल कर होमस्क्रीन पर दिख रहे टैब पर क्लिक करें।
- जो भी विंडो खुले उसमें अपना रोल नंबर डालें और सबमिट कर दें।
- कुछ ही सेकेंड में मोबाइल पर आपका रिजल्ट आ जाएगा।